![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज 24 अप्रैल को ग्राम पंचायत महापुरा जिला जयपुर से सुबह 10 बजे महंगाई राहत कैंप शिविर का शुभारंभ करेंगे। लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक पूरे प्रदेश में महंगाई राहत कैम्प आयोजित होंगे।
इन महंगाई राहत कैम्पों में 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलेगा, जिससे बढ़ती महंगाई की मार से राहत मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जुड़ने के लिए कैंपों में रजिस्ट्रेशन जरूरी है। लोगों की सुविधाओं के लिए किसी भी जिले का व्यक्ति अन्य जिलों के कैम्पों में भी जाकर जनाधार के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है। बता दें कि इन कैंपों में योजनाओं का तुरंत लाभ पहुंचाया जाएगा।
पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल
- झोटवाड़ा – कालवाड सांगानेर – महापुरा
- चाकसू – थली कोटखावदा – कोटखावदा
- फागी – मण्डोर माधोराजपुरा – पहाड़िया
- मौजमाबाद – सांवली दूदू – बिंगोलाव
- सांभरलेक – काचरोदा किशनगढ़ रेणवाल – बासड़ी खुर्द
- जोबनेर – भाजपुरकला गोविन्दगढ़ – टांकरडा
- चौमूं – जयसिंहपुरा आमेर – लखेर
- जालसू – सिरसली बस्सी – बूड़थल
- तूगां – काशीपुरा जमवारामगढ़ – पापड़
- आंधी – रायसर शाहपुरा – छारसा
- विराटनगर – सोठाना पावटा – लाडाकाबास
- कोटपूतली – देवता
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/04/Mahngai-Rahat-Camp.jpg)
24 एवं 25 अप्रैल को यहां आयोजित होंगे कैंप
- नगरीय निकाय वार्ड संख्या शिविर स्थल
- नगर निगम ग्रेटर 1 नींदड़ सामुदायिक केन्द्र भवन
- 21 जेडीए सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-2, विद्याधर नगर
- 43 राजकीय विद्यालय, हरनाथपुरा, निवारू रोड, झोटवाड़ा
- 68 राजकीय विद्यालय, मान्यावास, मानसरोवर
- 86 कृषि अनुसंधान केन्द्र, दुर्गापुरा
- 111 पार्षद कार्यालय, शमशान घाट के पास, बुद्धसिंहपुरा
- 125 सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-5, मालवीय नगर
- 43-64,87 नगर निगम ग्रेटर, जयपुर मुख्यालय
नगर निगम हैरिटेज 1,2,3,4,38,40 छीला बावड़ी के सामने, निगम पार्क, हसनपुरा पुलिया
- बगरू 1 राजकीय प्राथमिक विद्यालय केरिया का बास
- बस्सी 2 जैन धर्मशाला गौर बाजार, बस्सी
- चौमूं 1,2 अग्निशमन केन्द्र, रींगस रोड
- किशनगढ़ रेणवाल 1,35 राजकीय विद्यालय, पिपली वाली तलाई
- जोबनेर 1 फायर स्टेशन, जोबनेर
- फुलेरा 1 अंबेडकर भवन, फुलेरा
- सांभरलेक 1 नंबर 1 सराय स्कूल, सांभरलेक
- शाहपुरा 1 मंडी प्रांगण, शाहपुरा
- विराटनगर 1,2,3 गरीब नाथ मंदिर, विराटनगर
- नरायणा 1 राजकीय विद्यालय, कांकरिया ढाणी
- मनोहरपुर 1,2 नगरपालिका कार्यालय, मनोहरपुर
- पावटा 1-51 कन्या पाठशाला, पावटा
- कोटपूतली पनियाला पंचायत भवन
- चाकसू 1,2,3 चावण्ड माता मंदिर के पास, चाकसू
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RPF Raid in Dominos : Dominos में चल रहा था ये खेल, Raipur RPF ने की कार्रवाई
- 17 साल बाद गोरखपुर जेल से छूटा पाकिस्तानी कैदी, इस मामले में 2018 में हुई थी गिरफ्तारी
- 30 साल बाद कुंभ राशि में त्रिग्रही योग, 3 राशियों को आर्थिक लाभ और तरक्की के अवसर मिलेंगे
- इंदौर में SI से मारपीट और बदसलूकी का मामला: पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस, Video बनाकर किया था वायरल
- Bihar News: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं के लिए 10 जिलों के बदले परीक्षा केंद्र, देखें पूरी लिस्ट