
Rajasthan News: उदयपुर. एक मासूम ने अपने मौसा-मौसी पर गंभीर आरोप लगाए है. उसका आरोप है कि उसके अपने ही उसे घर में बंधक बनाकर काम करवाते है. पूरा मामला उदयपुर के सविना थाना क्षेत्र का है. पड़ोसियों की शिकायत पर संस्था की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को छुड़वाया.

परिवार परामर्श केंद्र संचालिका सुषमा कुमावत के मुताबिक सविना थाना पुलिस को रिपोर्ट दी, बताया कि सविना थाना क्षेत्र में एक बालिका के परेशानी में होने की जानकारी मिली. टीम पहुंची तो बालिका ने बताया कि वह मौसी और मौसा के साथ करीब 4 माह से रह रही है. उसकी मां दिल्ली में डॉक्टर है.
मौसी उससे क्षमता से अधिक काम कराती है. घर का काम कराने के साथ ही दुकान का काम भी करवाया जाता है, बेवजह मारपीट करते हैं और खाना भी नहीं देते. माता-पिता से ना मिलवाया जाता है और ना ही फोन पर बात करवाते हैं, माता-पिता की ओर से खर्चे के रुपए भेजे जाते हैं, उनसे भी कपड़े और खाना नहीं दिया जाता. मामले में दिव्या और प्रेम वसीटा नामक दम्पति के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है, अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 3 युवती और 1 युवक… स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, नजारा देख खाकी भी हुई पानी-पानी
- IPL 2025 : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होंगे सात मैच, तैयारी शुरू, डीएम ने ली बैठक
- CG में ड्रायफ्रूट व्यापारियों के ठिकानों पर GST का छापा, दस्तावेज, लैपटॉप, कंप्यूटर समेत बिल-बाउचर जब्त
- उत्तराखंड को भारत सरकार ने दी प्रोत्साहन राशि, एसएनए स्पर्श सॉफ्टवेयर से केंद्र पोषित योजनाओं को समय से पहले किया ऑनबोर्ड
- CM साय के निर्देश पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को मिली 472.58 करोड़ की पुनरीक्षित स्वीकृति, स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा विस्तार