Rajasthan News: उदयपुर. एक मासूम ने अपने मौसा-मौसी पर गंभीर आरोप लगाए है. उसका आरोप है कि उसके अपने ही उसे घर में बंधक बनाकर काम करवाते है. पूरा मामला उदयपुर के सविना थाना क्षेत्र का है. पड़ोसियों की शिकायत पर संस्था की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को छुड़वाया.
परिवार परामर्श केंद्र संचालिका सुषमा कुमावत के मुताबिक सविना थाना पुलिस को रिपोर्ट दी, बताया कि सविना थाना क्षेत्र में एक बालिका के परेशानी में होने की जानकारी मिली. टीम पहुंची तो बालिका ने बताया कि वह मौसी और मौसा के साथ करीब 4 माह से रह रही है. उसकी मां दिल्ली में डॉक्टर है.
मौसी उससे क्षमता से अधिक काम कराती है. घर का काम कराने के साथ ही दुकान का काम भी करवाया जाता है, बेवजह मारपीट करते हैं और खाना भी नहीं देते. माता-पिता से ना मिलवाया जाता है और ना ही फोन पर बात करवाते हैं, माता-पिता की ओर से खर्चे के रुपए भेजे जाते हैं, उनसे भी कपड़े और खाना नहीं दिया जाता. मामले में दिव्या और प्रेम वसीटा नामक दम्पति के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है, अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी