Rajasthan News: उदयपुर. एक मासूम ने अपने मौसा-मौसी पर गंभीर आरोप लगाए है. उसका आरोप है कि उसके अपने ही उसे घर में बंधक बनाकर काम करवाते है. पूरा मामला उदयपुर के सविना थाना क्षेत्र का है. पड़ोसियों की शिकायत पर संस्था की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को छुड़वाया.
परिवार परामर्श केंद्र संचालिका सुषमा कुमावत के मुताबिक सविना थाना पुलिस को रिपोर्ट दी, बताया कि सविना थाना क्षेत्र में एक बालिका के परेशानी में होने की जानकारी मिली. टीम पहुंची तो बालिका ने बताया कि वह मौसी और मौसा के साथ करीब 4 माह से रह रही है. उसकी मां दिल्ली में डॉक्टर है.
मौसी उससे क्षमता से अधिक काम कराती है. घर का काम कराने के साथ ही दुकान का काम भी करवाया जाता है, बेवजह मारपीट करते हैं और खाना भी नहीं देते. माता-पिता से ना मिलवाया जाता है और ना ही फोन पर बात करवाते हैं, माता-पिता की ओर से खर्चे के रुपए भेजे जाते हैं, उनसे भी कपड़े और खाना नहीं दिया जाता. मामले में दिव्या और प्रेम वसीटा नामक दम्पति के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है, अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- उत्तर प्रदेश का हाल गजब है, निर्देश थे कि आउट सोर्स पर नहीं रखेंगे, अब मानदेय तय हो गया!
- ऐतिहासिक वाकया!, भाजपा नेता और सरकारी कर्मचारी हुए आमने-सामने, एक ने काम नहीं करने, तो दूसरे ने काम नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए धरना पर बैठे, कलेक्टर को करना पड़ा बीच-बचाव, देखिए वीडियो…
- Mahindra BE 6E: दमदार EV लॉन्च, 500 किमी रेंज और मात्र ₹18.90 लाख की कीमत…
- ममता बनर्जी होंगी India Alliance की नेता! TMC ने कांग्रेस को अहंकार त्यागने की कही बात, अखिलेश का आया ये बयान…
- जल्द किया जाए किसानों को भुगतानः कृषि मंत्री गणेश जोशी ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, खाद को लेकर दिए ये निर्देश