Rajasthan News: जयपुर. सोशल मीडिया में दोस्ती और फिर दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे है. ऐसा ही मामला राजस्थान के जयपुर से भी सामने आया है. यहां एक इंस्टाग्राम के दोस्त ने 17 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया. अब ये पूरा मामला पुलिस के पास पहुंच गया है.

जानकारी के मुताबिक बस्सी थाना इलाके में इंस्टाग्राम दोस्त द्वारा स्कूल छात्रा से दुष्कर्म करने से पहले उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश किया. इसके बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया. बस्सी थाने में पीड़िता के पिता ने आरोपी इंस्टाग्राम दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जानकारी के मुताबिक मामले की जांच एसआई मनोज कुमार कर रहे हैं.
2022 में हुई थी दोस्ती
पुलिस की जांच में पता चला है कि 2022 में इंस्टाग्राम पीड़िता की दोस्ती दोस्ती अजय मीणा नाम के लड़के से हुई थी. इंस्टाग्राम पर चेट के दौरान मोबाइल नंबर लेकर आरोपित अजय बात करने लगा. मोबाइल पर बातचीत के दौरान उसका नाबालिग से उसके घर आने-जाने की जानकारी जुटा ली. अगस्त- 2022 में स्कूल पढ़ने जाते समय आरोपी अजय उसे रास्ते में बाइक लेकर मिला और बहला-फुसलाकर नाबालिग बेटी को आगरा रोड पर ले गया. कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. बेहोशी की हालत में आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया. अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो बनाया.
होश आने पर विरोध करने पर अश्लील वीडियो दिखाए. किसी को बताने पर अश्लील वीडियो को वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी. अक्टूबर-2023 में स्कूल जाते समय आरोपित ने उसे रास्ते में पकड़ लिया. उसकी बात नहीं मानने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी. उसको बाइक पर बैठाकर उसी जगह दोबारा ले जाकर उसके दुष्कर्म किया. लगातार मिल रही धमकी से परेशान होकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज करवाया. अब पुलिस पूरे माले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ये खबरें भी पढ़ें
- बिहार पुलिस पर उठे बड़े सवाल, 36 मामलों में कुख्यात अपराधी का पटना में कैसे बन गया पासपोर्ट?
- फॉरेस्ट गार्ड ने विधवा को घर बुलाकर बनाया हवस का शिकारः महिला से जिम में हुई थी पहचान, आरोपी गिरफ्तार
- मोर तिरंगा मोर अभिमान : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित होगा BJP का तिरंगा अभियान, 60 लाख घरों में तिरंगा लहराने का लक्ष्य, 14 को मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका दिवस
- Breaking News : अमृतसर में NIA की छापेमारी, इमिग्रेशन एजेंट के घर दस्तावेजों की जांच
- पूर्व सीएम शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे तेजस्वी और पप्पू यादव, पैतृक गांव नेमरा होगी दिशोम गुरु की अंतिम विदाई