Rajasthan News: जोधपुर. विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी कक्ष में बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारी जुड़े. कलक्टर ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1 सितंबर को बीएलओ की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे.
एसएसआर-2 की ड्राफ्ट मतदाता सूची का मूल मतदाता सूची एवं पूरक सूचियों से मिलान बीएलओ के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे. मिलान के पश्चात संबंधित रिटर्निंग अधिकारी बीएलओ से प्रमाण पत्र लेंगे और रिटर्निंग अधिकारी संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को भिजवाएंगे.
कलक्टर ने बताया कि 20 सितंबर तक रिटर्निंग अधिकारी टीम के साथ निर्वाचन क्षेत्र के सभी पोलिंग स्टेशन का जायजा लेंगे. साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर 5 सितंबर को सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे.
इस दौरान उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव ने भी पुलिस विभाग के अधिकारियों को कानून एवं व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, प्रशिक्षु आईएएस डॉ. अंशुप्रिया, अतिरिक्त कलक्टर प्रथम जयनारायण मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय संजय कुमार सहित अधिकारी उपस्थित रहे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP Bus Accident: पन्ना में यात्री बस पलटी, 24 से ज्यादा यात्री घायल, अस्पताल पहुंचे तो इलाज के लिए भटकना पड़ा
- किराए की गाड़ी से काला कारनामाः 50 लाख के गांजे के साथ पुलिस ने 6 तस्करों को दबोचा, जानिए कहां से आई थी नशे की खेप…
- Delhi: 1100 से ज्यादा आदतन अपराधियों को शहर से किया बाहर, ये रही वजह
- दोस्ती की आड़ में मिटाई हवस: छात्रा को पिलाई शराब, फिर होटल में नशे का फायदा उठाकर लूटी आबरू, सुबह आंख खुलते ही…
- AUTO EXPO 2025 : Hyundai ने Creta 1.0T Flex Fuel Engine किया पेश, जानिए क्या है कीमत