Rajasthan News: जयपुर. एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सांगानेर थाने की ओर बनाए टर्मिनल-1 में विमानों के लिए पार्किंग-वे बनेंगे. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. पहले चरण में इस टर्मिनल से केवल इंटरनेशनल विमान ही संचालित होंगे. टर्मिनल 1 के शुरू होने से इंटरनेशनल कनेक्टिविटी बढ़ेगी.

हेरिटेज के रूप में विकसित किए गए टर्मिनल-1 को 27 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा. पहले यहां एयरपोर्ट अथॉरिटी की रियाससी कॉलोनी थी, जिसे दो साल पूर्व खाली करवा लिया था. अब इसमें (बिल्डिंग के पास) तीन विमानों के लिए पार्किंग वे बनेंगे. इसके साथ ही यहां वाहनों के लिए भी पार्किंग विकसित होगी.

टर्मिनल-1 पर कार पार्किंग क्षमता बढ़ने के साथ ही नया एप्रन बनेगा. इस टर्मिनल-1 पर अराइवल व डिपार्चर में इमिग्रेशन के 14-14 काउंटर्स होंगे. डिपार्चर में यात्रियों के लिए दस चेक-इन काउंटर्स बनाए गए हैं. वहीं सुरक्षा जांच के लिए चार फ्रिक्सिंग काउंटर बनाए गए है. हर शिफ्ट में करीब 90 सुरक्षाकर्मी मोर्चा संभालेंगे. इनमें से आधे सुरक्षाकर्मी सीआईएसएफ के एवं आधे एयरपोर्ट प्रशासन के होंगे.

टर्मिनल-1 की बिल्डिंग की ऊंचाई कम है. इसके चलते यहां एयरोब्रिज नहीं लगाए जा सकते. विमानों को टैंगों टैक्सी वे पर ही पार्किंग किया जाएगा. टमिनल 1 के पास पहले से जो पार्किंग वे बने हुए थे. उनकी रेंज रनवे के नजदीक होने के कारण उनका उपयोग करना संभव नही है. इसलिए तीन नए पार्किंग वे बनाए जाएंगे. अभी अराइवल हॉल में एक कन्वेयर बेल्ट है, जिसे बढ़ाकर दो किया जाएगा.

यात्रियों के आवागमन पर एक नजर

  • वर्ष 2018-19 में सर्वाधिक इंटरनेशनल यात्री 6.04 लाख रहे थे.
  • 2022-23 में 4.05 लाख इंटरनेशनल यात्रियों का आवागमन हुआ.
  • साल 2023-24 में 4.13 लाख इंटरनेशनल यात्रियों का आवागमन रहा.
  • अप्रैल, 2024 में 24578, मई में 43411 इंटरनेशनल यात्रियों ने सफर किया. रोज औसतन 4 से 5 नॉन शेड्यूल फ्लाइट संचालित होती है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें