Rajasthan News: अजमेर के महावीर सर्किल के सामने एलिवेटेड रोड की एक भुजा पर हाल ही में सड़क धंसने की घटना के बाद शुक्रवार को जयपुर की MNIT (मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) की विशेषज्ञ टीम ने जांच के लिए अजमेर का दौरा किया।

इस दौरान उनके साथ RSRDC (राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम) की प्रोजेक्ट डायरेक्टर चारु मित्तल और नगर निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रेम शंकर शर्मा भी मौजूद थे।MNIT की टीम ने एलिवेटेड रोड का गहन निरीक्षण किया, जिसमें सड़क की भुजा और उसके नीचे की संरचना की जांच शामिल थी।
निरीक्षण के दौरान दीवारों में बने छेदों से मिट्टी और रेत आसानी से बाहर निकलते देखी गई, जिस पर टीम ने गंभीर चिंता जताई। MNIT के एक प्रोफेसर ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान कुछ खामियां सामने आई हैं, लेकिन विस्तृत जांच और रिपोर्ट तैयार होने तक कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता।
टीम ने RSRDC की प्रोजेक्ट डायरेक्टर चारु मित्तल के साथ रोड की डिजाइन ड्रॉइंग पर भी चर्चा की। नगर निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रेम शंकर शर्मा ने निर्माण गुणवत्ता में कमी की बात स्वीकारी और बताया कि दीवारों के छेदों से मिट्टी निकलने की समस्या चिंताजनक है।
MNIT की टीम अब जिला प्रशासन को अपने निरीक्षण के निष्कर्षों से अवगत कराएगी। साथ ही, यह भी तय किया जाएगा कि महावीर सर्किल वाली भुजा पर ट्रैफिक शुरू किया जा सकता है या नहीं। प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि जांच प्रक्रिया अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी, और इसके पूर्ण होने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 खेलेंगे या नहीं? फिटनेस टेस्ट को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट
- कल से यूपी टी-20 लीग सीजन-3 की शुरुआत: ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया और दिशा पटानी करेंगी परफॉर्म
- भोपाल में LLB छात्र की हत्या का मामला: पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस, पेट्रोल डलाने के विवाद पर बेरहमी से की थी हत्या
- योगी से मिली सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल: गरमाई प्रदेश की सियासत, विधानसभा में की थी CM की तारीफ
- BCCI New Rule: आगामी डोमेस्टिक सीजन के लिए बीसीसीआई लेकर आया ये नया नियम, ऋषभ पंत की चोट बनी वजह