Rajasthan News: अजमेर के महावीर सर्किल के सामने एलिवेटेड रोड की एक भुजा पर हाल ही में सड़क धंसने की घटना के बाद शुक्रवार को जयपुर की MNIT (मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) की विशेषज्ञ टीम ने जांच के लिए अजमेर का दौरा किया।

इस दौरान उनके साथ RSRDC (राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम) की प्रोजेक्ट डायरेक्टर चारु मित्तल और नगर निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रेम शंकर शर्मा भी मौजूद थे।MNIT की टीम ने एलिवेटेड रोड का गहन निरीक्षण किया, जिसमें सड़क की भुजा और उसके नीचे की संरचना की जांच शामिल थी।
निरीक्षण के दौरान दीवारों में बने छेदों से मिट्टी और रेत आसानी से बाहर निकलते देखी गई, जिस पर टीम ने गंभीर चिंता जताई। MNIT के एक प्रोफेसर ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान कुछ खामियां सामने आई हैं, लेकिन विस्तृत जांच और रिपोर्ट तैयार होने तक कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता।
टीम ने RSRDC की प्रोजेक्ट डायरेक्टर चारु मित्तल के साथ रोड की डिजाइन ड्रॉइंग पर भी चर्चा की। नगर निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रेम शंकर शर्मा ने निर्माण गुणवत्ता में कमी की बात स्वीकारी और बताया कि दीवारों के छेदों से मिट्टी निकलने की समस्या चिंताजनक है।
MNIT की टीम अब जिला प्रशासन को अपने निरीक्षण के निष्कर्षों से अवगत कराएगी। साथ ही, यह भी तय किया जाएगा कि महावीर सर्किल वाली भुजा पर ट्रैफिक शुरू किया जा सकता है या नहीं। प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि जांच प्रक्रिया अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी, और इसके पूर्ण होने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली ब्लास्ट के बाद MP सीएम डॉ मोहन ने ली बैठक: कलेक्टर-कमिश्नर, IG और SP हुए शामिल, मुख्यमंत्री ने दिए ये अहम निर्देश
- Investor Connect : छत्तीसगढ़ में वाडीलाल ग्रुप लगाएगा खाद्य प्रसंस्करण इकाई, मुख्यमंत्री साय से अहमदाबाद में मुलाकात कर दिया प्रस्ताव, गुजरात के कई उद्योगपतियों ने भी निवेश की जताई इच्छा
- जीतन राम मांझी ने डाला वोट, बताया – NDA को मिलेगी 80 से ज्यादा सीटें, महिलाओं की भागीदारी ऐतिहासिक
- Bihar Voting LIVE: मोतिहारी में 5 फर्जी वोटर गिरफ्तार; बेतिया में पैसे लेते राजद समर्थक गिरफ्तार, पश्चिमी चंपारण में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
- तेंदुए का शव मिलने से फैली सनसनीः 20 दिन के भीतर यह दूसरी घटना, वन्यजीवों की सुरक्षा पर उठे सवाल
