Rajasthan News: अजमेर के महावीर सर्किल के सामने एलिवेटेड रोड की एक भुजा पर हाल ही में सड़क धंसने की घटना के बाद शुक्रवार को जयपुर की MNIT (मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) की विशेषज्ञ टीम ने जांच के लिए अजमेर का दौरा किया।

इस दौरान उनके साथ RSRDC (राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम) की प्रोजेक्ट डायरेक्टर चारु मित्तल और नगर निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रेम शंकर शर्मा भी मौजूद थे।MNIT की टीम ने एलिवेटेड रोड का गहन निरीक्षण किया, जिसमें सड़क की भुजा और उसके नीचे की संरचना की जांच शामिल थी।
निरीक्षण के दौरान दीवारों में बने छेदों से मिट्टी और रेत आसानी से बाहर निकलते देखी गई, जिस पर टीम ने गंभीर चिंता जताई। MNIT के एक प्रोफेसर ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान कुछ खामियां सामने आई हैं, लेकिन विस्तृत जांच और रिपोर्ट तैयार होने तक कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता।
टीम ने RSRDC की प्रोजेक्ट डायरेक्टर चारु मित्तल के साथ रोड की डिजाइन ड्रॉइंग पर भी चर्चा की। नगर निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रेम शंकर शर्मा ने निर्माण गुणवत्ता में कमी की बात स्वीकारी और बताया कि दीवारों के छेदों से मिट्टी निकलने की समस्या चिंताजनक है।
MNIT की टीम अब जिला प्रशासन को अपने निरीक्षण के निष्कर्षों से अवगत कराएगी। साथ ही, यह भी तय किया जाएगा कि महावीर सर्किल वाली भुजा पर ट्रैफिक शुरू किया जा सकता है या नहीं। प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि जांच प्रक्रिया अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी, और इसके पूर्ण होने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- Asia Cup 2025: भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया, सिर्फ 27 गेंद में टी-20 मैच खत्म
- CG News : दहेज हत्या मामले में सास-ससुर बरी, हाईकोर्ट ने आरोप साबित नहीं होने पर निरस्त किया ट्रायल कोर्ट का आदेश
- W W W W: 1 साल बाद टीम लौटते ही छा गया ये स्टार, कातिलाना गेंदबाजी से तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
- आदिवासी सरपंच के साथ मारपीट: पंचायत में दबंगों ने सरकारी कर्मचारियों के सामने की पिटाई, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
- सीओ पर फूटा नीतीश के मंत्री का गुस्सा, बोले- कुंडली खंगाल देंगे, जानें किस बात से हो गए ने नेता जी नाराज