Rajasthan News: अजमेर के महावीर सर्किल के सामने एलिवेटेड रोड की एक भुजा पर हाल ही में सड़क धंसने की घटना के बाद शुक्रवार को जयपुर की MNIT (मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) की विशेषज्ञ टीम ने जांच के लिए अजमेर का दौरा किया।

इस दौरान उनके साथ RSRDC (राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम) की प्रोजेक्ट डायरेक्टर चारु मित्तल और नगर निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रेम शंकर शर्मा भी मौजूद थे।MNIT की टीम ने एलिवेटेड रोड का गहन निरीक्षण किया, जिसमें सड़क की भुजा और उसके नीचे की संरचना की जांच शामिल थी।
निरीक्षण के दौरान दीवारों में बने छेदों से मिट्टी और रेत आसानी से बाहर निकलते देखी गई, जिस पर टीम ने गंभीर चिंता जताई। MNIT के एक प्रोफेसर ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान कुछ खामियां सामने आई हैं, लेकिन विस्तृत जांच और रिपोर्ट तैयार होने तक कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता।
टीम ने RSRDC की प्रोजेक्ट डायरेक्टर चारु मित्तल के साथ रोड की डिजाइन ड्रॉइंग पर भी चर्चा की। नगर निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रेम शंकर शर्मा ने निर्माण गुणवत्ता में कमी की बात स्वीकारी और बताया कि दीवारों के छेदों से मिट्टी निकलने की समस्या चिंताजनक है।
MNIT की टीम अब जिला प्रशासन को अपने निरीक्षण के निष्कर्षों से अवगत कराएगी। साथ ही, यह भी तय किया जाएगा कि महावीर सर्किल वाली भुजा पर ट्रैफिक शुरू किया जा सकता है या नहीं। प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि जांच प्रक्रिया अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी, और इसके पूर्ण होने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- CG Morning News : CM साय होंगे कैबिनेट बैठक में शामिल… रेत खदानों की आज से शुरू होगी ई-नीलामी… छत्तीसगढ़ दौर पर आज आएंगे विजय जांगिड़… कांग्रेस रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष का होगा चयन… पढ़ें और भी खबरें
- गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में बिगड़ी यात्री की तबीयतः समय पर इलाज नहीं मिलने से तोड़ा दम
- National Morning News Brief: ट्रंप का यू-टर्न; भारतीय कंपनियों को बड़ी राहत, दिवाली–छठ पर रेलवे का तोहफा,14000 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी, ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोलेंगी, खालिस्तानियों पर ऐक्शन लें, लोकतंत्र में कट्टरपंथ की जगह नहीं, गाजा में जल्द थमेगा युद्ध, रिहा होंगे बंधक
- शहडोल में वन्यजीवों का डबल खतरा: एक ओर हाथियों का तांडव, दूसरी तरफ भालू का उत्पात, दहशत में घर छोड़कर भाग रहे ग्रामीण
- 3 साल की सजा के खिलाफ 23 साल तक लड़ा मुकदमा, अब हाईकोर्ट ने किया बाइज्जत बरी, सरपंच ने पटवारी पर लगाया था वसूली का आरोप…