Rajasthan News: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि नगरपालिका आसिन्द के गोविन्दपुरा में राशन विक्रेता द्वारा अधिकृत दुकान के स्थान पर अन्य स्थान से राशन वितरण करने की शिकायत की जाँच के लिए यहाँ से एक अधिकारी को सदस्य के साथ भेजकर इस समस्या का तत्काल निस्तारण किया जायेगा।

खाद्य मंत्री प्रश्नकाल में सदस्यों के पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले उन्होंने विधायक जब्बर सिंह के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि गोविन्दपुरा में उपभोक्ताओं को राशन सामग्री वितरण कार्य नियमित रूप से किया जा रहा हैंं। उन्होंने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र आसीन्द में नवीन उचित मूल्य दुकान के आवंटन हेतु दिनांक 27.06.2022 को जारी विज्ञप्ति में एक भी आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण पुनः जारी होने वाली विज्ञप्ति में नगरपालिका आसीन्द को सम्मिलित कर लिया गया है। 

खाद्य मंत्री ने बताया कि नगरपलिका गुलाबपुरा में नियमानुसार राशनकार्डों के अभाव में अतिरिक्त उचित मूल्य दुकान हेेतु विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें