Rajasthan News: जयपुर. आईपीएस गोविंद गुप्ता, जिन्होंने सीमित साधनों के बावजूद बड़े सपने देखने की प्रेरणा दी है, अब राजस्थान के डीजी पद पर पदोन्नत हो गए हैं. उनके पदोन्नति के आदेश को सोमवार, 1 जुलाई को कार्मिक विभाग ने जारी किया.

गोविंद गुप्ता 1993 बैच के राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वर्तमान में वे पुलिस प्लानिंग, मॉडर्नाइजेशन और वेलफेयर के अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर कार्यरत हैं. गोविंद गुप्ता की पदोन्नति से अब राजस्थान में डीजी कैडर की संख्या 8 हो गई है. बता दें कि दो दिन पहले ही चार आईपीएस अफसर सेवानिवृत्त हुए थे.

करौली के गुप्ता 1993 में बने आईपीएस

आईपीएस गोविंद गुप्ता मूलरूप से राजस्थान के करौली जिले के रहने वाले हैं. वर्ष 1993 में आईपीएस में चयनित हुए. ट्रेनिंग के उपरांत वे अलवर में सहायक पुलिस अधीक्षक बने. जयपुर दक्षिण में भी उन्होंने सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया. बाद में जुलाई 1998 में उन्हें धौलपुर एसपी के रूप में जिम्मेदारी मिली. वे नागौर, सवाई माधोपुर, कोटा ग्रामीण, भीलवाड़ा, उदयपुर और एंटी करप्शन ब्यूरो में भी एसपी के रूप में कार्यरत रहे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें