Rajasthan News: राजस्थान कैडर की 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह को नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के प्रमुख के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

बता दें कि नीना सिंह वर्तमान में सीआईएसएफ में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। नीना सिंह सीआईएसएफ चीफ बनने वाली देश की पहली महिला अधिकारी हैं। बता दें कि सीआईएसएफ के पास पूरे देश में हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो, सरकारी भवनों और रणनीतिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, सीआईएसएफ के प्रमुख शील वर्धन सिंह के रिटायर होने के मद्देनजर उन्हें सीआईएसएफ महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 जुलाई, 2024 तक यानी सेवानिवृत्ति की तारीख तक, सीआईएसएफ के महानिदेशक के रूप में नीना सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दी है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें