Rajasthan News: आरएलपी प्रमुख और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में सियासत को गरमा दिय है. आरएलपी प्रमुख और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार को जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इंडिगो एयरलाइंस विवाद सरकार के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है. उनकी राय में शुरुआत से ही साफ था कि इंडिगो अपनी सेवाएं सामान्य नहीं रख पाएगी. उन्होंने सरकार को चेताया कि कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलना और नए कानून को लागू न करना यात्रियों को परेशानियों में धकेल रहा है.

उन्होंने दावा किया कि हजारों लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे, मरीज भी एयरपोर्ट तक आकर वापस लौट रहे हैं. यह स्थिति गंभीर है और वह इस पूरे मामले को लोकसभा में उठाएंगे.
डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये पर पूछे गए सवाल पर बेनीवाल ने केंद्र सरकार पर सीधा तंज कसा. उनका कहना था कि सबकुछ प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में है, हम सिर्फ मंच से अपनी बात रखते रहेंगे.
राजस्थान सरकार के दो साल पूरे होने पर बेनीवाल ने साफ कहा कि राज्य में हालात ठीक नहीं चल रहे. कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने सरकार की कड़ी आलोचना की और बीजेपी-कांग्रेस दोनों को एक जैसा बताते हुए कहा कि दोनों में कोई फर्क नहीं बचा.
2028 में उभरेगा नया विकल्प
उन्होंने दावा किया कि 2028 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान की राजनीति एक बड़ा मोड़ लेगी. उनका कहना था कि प्रदेश की सोच अब बारी-बारी कांग्रेस और बीजेपी को चुनने वाली नहीं रहेगी, इस बार तीसरी शक्ति खड़ी होगी. आरएलपी उसी दिशा में अपनी भूमिका मजबूत कर रही है.
बेनीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी युवाओं और आम लोगों की बात लगातार उठाती रही है. अग्निवीर योजना के खिलाफ हुए आंदोलन को भी उन्होंने अपनी पार्टी की पहल बताया. उन्होंने खुद को वन मैन आर्मी बताते हुए कहा कि चाहे अकेले भी लड़ना पड़े, राजस्थान को न्याय दिलाने की उनकी कोशिश जारी रहेगी. आरएलपी के वोट बढ़े हैं और वह पूरे प्रदेश में अपनी पकड़ और मजबूत करेगी.
पढ़ें ये खबरें
- India vs South Africa 3rd ODI: भारत ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, जायसवाल ने जड़ा शतक, विराट ने अर्धशतक, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्ज़ा
- घायल किसान से मिलने मेकाहारा पहुंचा कांग्रेस डेलीगेशन: परिवार से भी की मुलाकात, सहायता का दिया आश्वासन
- दिल्ली : महिला पर शादी का दबाव बनाने उसके ढाई साल के बच्चे का किया अपहरण, पुलिस ने आरोपी वसीम को दबोचा
- हवसी पहुंचा हवालातः 9 साल के बच्चे से कुकर्म के आरोपी को 25 साल की सजा, पूरा मामला जानकर खौल उठेगा खून
- बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने पर बवाल: IAS नियाज खान ने बाबर को बताया आक्रमणकारी, BSP राज्यसभा सांसद का बेतुका बयान

