Rajasthan News: राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस ने जैसलमेर से 47 वर्षीय हनीफ खान को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI तक पहुंचा रहा था.

कैसे पकड़ा गया
सीआईडी महानिरीक्षक (सुरक्षा) डॉ. विष्णुकांत के मुताबिक, एजेंसी लंबे समय से राज्य में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी. जांच में सामने आया कि मोहनगढ़ निवासी हनीफ खान सोशल मीडिया के जरिए सीधे ISI के संपर्क में था.
बॉर्डर के पास से कर रहा था जासूसी
हनीफ भारत-पाक सीमा से लगे बहला गांव का रहने वाला है. इस वजह से उसकी सीमावर्ती इलाकों में आवाजाही आसान थी. पूछताछ में पता चला कि वह सेना की गतिविधियों और मूवमेंट की लगातार निगरानी करता था और सूचनाएं पाकिस्तान भेजता था.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी एक्टिव
सुरक्षा एजेंसियों ने पाया कि ऑपरेशन सिंदूर के समय भी वह अपने पाकिस्तानी हैंडलर से संपर्क में था. मोबाइल की तकनीकी जांच और पूछताछ से साफ हुआ कि हनीफ पैसों के बदले सामरिक जानकारियां साझा कर रहा था.
जैसलमेर में चौथा केस
गंभीर सबूतों के आधार पर सीआईडी ने राजकीय गुप्त बात अधिनियम, 1923 के तहत केस दर्ज कर 25 सितंबर को उसे गिरफ्तार किया. इस साल जैसलमेर में जासूसी के आरोप में यह चौथी गिरफ्तारी है.
पढ़ें ये खबरें
- उत्तराखंड को भ्रम नहीं, सच्चाई और… यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता सब देख रही हैं
- दिल्ली की जहरीली हवा 11 सिगरेट पीने के बराबर, हवा की हालत आज भी खराब, धुंध ने बढ़ाई और मुसीबत कल से और बिगड़ेंगे हालात
- बार-बार गर्म किया खाना बन जाता है ‘सलो-पॉइजन’! जानिए कौन-सी सब्जियां सबसे ज्यादा खतरनाक
- कोरोना काल में दिवंगत शिक्षक पति के पेंशन के लिए ठोकरे खा रही पत्नी, विधायक से लगाई न्याय की गुहार
- “बच्चा मेरी लाइफ में बाधा था..”, करियर के लालच में कसाई बनी मां, 20 दिन के बेटे को नदी में फेंक उतार मौत के घाट; रचा किड्नैपिंग का ड्रामा…
