Rajasthan News: राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस ने जैसलमेर से 47 वर्षीय हनीफ खान को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI तक पहुंचा रहा था.

कैसे पकड़ा गया
सीआईडी महानिरीक्षक (सुरक्षा) डॉ. विष्णुकांत के मुताबिक, एजेंसी लंबे समय से राज्य में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी. जांच में सामने आया कि मोहनगढ़ निवासी हनीफ खान सोशल मीडिया के जरिए सीधे ISI के संपर्क में था.
बॉर्डर के पास से कर रहा था जासूसी
हनीफ भारत-पाक सीमा से लगे बहला गांव का रहने वाला है. इस वजह से उसकी सीमावर्ती इलाकों में आवाजाही आसान थी. पूछताछ में पता चला कि वह सेना की गतिविधियों और मूवमेंट की लगातार निगरानी करता था और सूचनाएं पाकिस्तान भेजता था.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी एक्टिव
सुरक्षा एजेंसियों ने पाया कि ऑपरेशन सिंदूर के समय भी वह अपने पाकिस्तानी हैंडलर से संपर्क में था. मोबाइल की तकनीकी जांच और पूछताछ से साफ हुआ कि हनीफ पैसों के बदले सामरिक जानकारियां साझा कर रहा था.
जैसलमेर में चौथा केस
गंभीर सबूतों के आधार पर सीआईडी ने राजकीय गुप्त बात अधिनियम, 1923 के तहत केस दर्ज कर 25 सितंबर को उसे गिरफ्तार किया. इस साल जैसलमेर में जासूसी के आरोप में यह चौथी गिरफ्तारी है.
पढ़ें ये खबरें
- बहराइच में गरजा बुलडोजर : दुकानदारों में मची अफरा-तफरी, अमले ने कई अतिक्रमण तोड़े, 12 दुकानों पर ठोका जुर्माना
- डीएवी राष्ट्रीय खेल महोत्सव का रंगारंग समापन, 27 राज्यों से आए 2211 छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का किया प्रदर्शन…
- ‘PM-ट्रंप के बीच 2025 में आठ बार बात हुई…’: ल्यूटनिक के दावे पर MEA की दो टूक, तेल खरीद पर कही ये बात
- बड़ी खबर : कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू भेजे गए जेल, जानिए क्या है पूरा मामला…
- पानी पाउच पैकिंग फैक्ट्री पर छापाः अमानक पॉलीथिन में कर रहे थे पैकिंग, फैक्ट्री- मशीन सील, 500 बोरियां जब्त

