Rajasthan News: राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस ने जैसलमेर से 47 वर्षीय हनीफ खान को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI तक पहुंचा रहा था.

कैसे पकड़ा गया
सीआईडी महानिरीक्षक (सुरक्षा) डॉ. विष्णुकांत के मुताबिक, एजेंसी लंबे समय से राज्य में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी. जांच में सामने आया कि मोहनगढ़ निवासी हनीफ खान सोशल मीडिया के जरिए सीधे ISI के संपर्क में था.
बॉर्डर के पास से कर रहा था जासूसी
हनीफ भारत-पाक सीमा से लगे बहला गांव का रहने वाला है. इस वजह से उसकी सीमावर्ती इलाकों में आवाजाही आसान थी. पूछताछ में पता चला कि वह सेना की गतिविधियों और मूवमेंट की लगातार निगरानी करता था और सूचनाएं पाकिस्तान भेजता था.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी एक्टिव
सुरक्षा एजेंसियों ने पाया कि ऑपरेशन सिंदूर के समय भी वह अपने पाकिस्तानी हैंडलर से संपर्क में था. मोबाइल की तकनीकी जांच और पूछताछ से साफ हुआ कि हनीफ पैसों के बदले सामरिक जानकारियां साझा कर रहा था.
जैसलमेर में चौथा केस
गंभीर सबूतों के आधार पर सीआईडी ने राजकीय गुप्त बात अधिनियम, 1923 के तहत केस दर्ज कर 25 सितंबर को उसे गिरफ्तार किया. इस साल जैसलमेर में जासूसी के आरोप में यह चौथी गिरफ्तारी है.
पढ़ें ये खबरें
- ‘डर्टी बाबा’ स्वामी चैतन्यानंद की मुंबई में मिली अंतिम लोकेशन; कभी भी गिरफ्तार हो सकता है, 17 छात्राओं ने यौन शोषण का लगाया है आरोप
- 30 करोड़ का रबर IPO खुला… लेकिन GMP ‘जीरो’, क्या निवेशक होंगे मायूस या होगी धमाकेदार एंट्री?
- तेजस्वी का बेगूसराय दौरा आज, तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा और दो प्रतिमाओं का करेंगे अनावरण
- विधान परिषद सदस्य लालजी निर्मल ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- वोट पाने के लिए आरक्षण और अंबेडकर की बात कर रहे हैं, असल में विरोधी हैं
- शेयर बाजार में अचानक भूचाल: सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, फार्मा सेक्टर में 4% गिरावट का असली कारण क्या?