Rajasthan News: राजस्थान में एक सरकारी कर्मचारी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के संदेह में हिरासत में लिया गया है। पकड़ा गया व्यक्ति शकूर खान मंगलियार, राज्य के रोजगार विभाग में कार्यरत है और जैसलमेर स्थित कार्यालय से उसे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। शक है कि शकूर खान के संबंध सीधे पाकिस्तानी दूतावास और ISI से हैं।

पूछताछ के लिए जयपुर लाया जाएगा
गिरफ्तारी के बाद शकूर को आगे की पूछताछ के लिए जयपुर लाया जा सकता है। जांच एजेंसियां इस मामले को बेहद संवेदनशील मान रही हैं, क्योंकि यह सीमा पार जासूसी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, शकूर खान के राजनीतिक संबंध, विशेषकर एक सीमा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता से, भी जांच के घेरे में हैं। हालांकि एजेंसियों ने इस पर सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से इनकार किया है।
कौन है शकूर खान?
शकूर खान पहले पूर्व कांग्रेस सरकार में एक वरिष्ठ नेता के निजी सहायक के तौर पर काम कर चुका है। खुफिया सूत्रों का दावा है कि उसके पाकिस्तान दूतावास के अधिकारियों से संपर्क के प्रमाण मिले हैं, जिससे उसके ISI कनेक्शन की पुष्टि होती है। हाल के महीनों में पंजाब और हरियाणा में पकड़े गए अन्य ISI एजेंटों के नेटवर्क से कड़ी जोड़कर देखा जा रहा है।
मोबाइल से मिले पाकिस्तानी नंबर, 7 बार गया पाकिस्तान
शकूर खान का मोबाइल जब्त कर जांच की गई, जिसमें कई पाकिस्तानी नंबर पाए गए। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, वह इन नंबरों के स्रोत और संपर्कों की संतोषजनक जानकारी नहीं दे सका। रिपोर्ट्स के अनुसार, शकूर खान ने खुद स्वीकार किया है कि वह पिछले कुछ वर्षों में कम से कम सात बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है यह तथ्य जांच को और भी गंभीर बना देता है।
ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद कार्रवाई
इस गिरफ्तारी को हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे संदिग्धों की धरपकड़ की जा रही है। जैसलमेर जैसे सीमा क्षेत्र में सरकारी कर्मचारियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- कांग्रेस का दलित एजेंडा मामला: BJP ने साधा निशाना, मीडिया प्रभारी आशीष बोले- मांग का कोई औचित्य नहीं, कांग्रेस में टिकट एक परिवार से होते आए
- टूटे हुए नारियल को महीनों तक इस तरह करें स्टोर, नहीं होंगे खराब …
- ‘हमारे पास 8 आतंकी ट्रेनिंग कैंप की पूरी लिस्ट, हरकत हुई तो…’ आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को वर्निंग दी, बोले- ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी
- मुजफ्फरपुर में ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात, ससुर ने बेटी और नाती के सामने दामाद को मारी गोली, प्रेम विवाह से था नाराज
- कौमी इंसाफ मोर्चा ने 4 घंटे लाडोवाल टोल प्लाजा से बिना टोल निकाले वाहन

