
Rajasthan News: आयकर विभाग (IT) की टीम ने राजस्थान के तीन बड़े व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारकर 3 करोड़ रुपये नकद, 24 लॉकर और दुबई में अघोषित संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए हैं। यह छापेमारी शुक्रवार सुबह से जयपुर, दौसा और बहरोड में 24 अलग-अलग स्थानों पर जारी रही, जिसमें 150 से अधिक IT अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।

छापेमारी में क्या मिला?
आयकर विभाग की टीम ने कारपेट, बिल्डर और कार्गो सर्विस से जुड़े तीन व्यापारियों के परिसरों पर छापा मारा:
- शब्बीर खान (पर्सियन कार्पेट्स ग्रुप)
- अनिल गुप्ता (आशादीप ग्रुप)
- अशोक जैन (प्रेम कार्गो लॉजिस्टिक्स)
कार्रवाई के दौरान IT अधिकारियों को 24 लॉकर मिले, जिन्हें सील कर दिया गया है। लॉकरों को खोलने के लिए अब वारंट जारी किए जा रहे हैं।
दुबई में अघोषित संपत्तियों का सुराग
जांच के दौरान दुबई में अघोषित संपत्तियों के भी सबूत मिले हैं। IT विभाग इन संपत्तियों की खरीद-फरोख्त और वित्तीय लेन-देन की बारीकी से जांच कर रहा है।
टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच
IT अधिकारियों को छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल एविडेंस भी मिले हैं। विभाग अब इन कारोबारियों के वित्तीय रिकॉर्ड, टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच को आगे बढ़ा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
पढ़ें ये खबरें
- इधर सब चैंपियंस ट्रॉफी के Final में उलझे रहे, उधर AB De Villiers ने तबाही मचा दी, छक्कों की बारिश से दुनिया को चौंकाया
- वसंतोत्सव : राजभवन में तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन, प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राज्यापाल ने किया सम्मानित
- भगोरिया उत्सव में उमंग सिंघार का अनोखा अंदाज, जीतू पटवारी संग जमकर किया डांस, PCC चीफ से ‘मनमुटाव’ पर दिया बड़ा बयान
- झारखंड में मॉब लिंचिंग! बकरी चोरी करते पकड़े जाने पर मजदूर की पीट-पीटकर हत्या
- कल माधव नेशनल पार्क को मिलेगा टाइगर रिजर्व का दर्जा, सीएम डॉ. मोहन 2 और बाघ करेंगे रिलीज, अब वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा