Rajasthan News: जयपुर और जोधपुर समेत देशभर में उत्कर्ष कोचिंग क्लासेस (Utkarsh Classes) की विभिन्न ब्रांचों पर आयकर विभाग की छापेमारी (IT Raid) चल रही है. यह छापेमारी बीते तीन महीनों में राजस्थान में हुई तीसरी बड़ी रेड है. उत्कर्ष कोचिंग क्लासेस हाल ही में जयपुर ब्रांच में हुए गैस लीक (Gas Leak) के बाद चर्चा में आई थी, जिसमें बच्चे बेहोश हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. हालांकि उस घटना की जांच में कोई बड़ी गड़बड़ी सामने नहीं आई थी.

सेंटर से बाहर निकले टीचर और बच्चे
आयकर विभाग के अधिकारी इस वक्त भी सेंटर के अंदर मौजूद हैं. कार्रवाई शुरू होने से पहले क्लासरूम में मौजूद बच्चों और टीचर्स को बाहर निकाल दिया गया और उनके फोन जब्त कर लिए गए हैं. सेंटर के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है. रेड के दौरान सेंटर की गतिविधियों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं, लेकिन अभी तक उत्कर्ष कोचिंग के फाउंडर और सीईओ निर्मल गहलोत या आयकर विभाग की टीम की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रहने की संभावना है.
पिछले तीन महीनों में पड़ी रेड्स:
- 28 नवंबर 2024:
जयपुर, उदयपुर, और बांसवाड़ा जिलों में ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के 19 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. यह कार्रवाई 4 दिनों तक चली थी, जिसमें 45 किलो सोना, 4 करोड़ रुपये नकद और करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ. - 19 दिसंबर 2024:
जयपुर में टेंट व्यवसायियों, वेडिंग प्लानर्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के 20 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. इस जांच के दौरान 9.65 करोड़ रुपये कैश और 12.61 किलो सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए गए. - 2 जनवरी 2025:
वर्तमान में उत्कर्ष क्लासेस की जोधपुर और जयपुर ब्रांच सहित देशभर में बने सेंटर पर रेड चल रही है. उत्कर्ष क्लासेस 2002 में शुरू हुई थीं और अब देशभर में इसके कई सेंटर हैं. यहां हजारों छात्र बड़े अधिकारी बनने का सपना लेकर पढ़ाई करते हैं. रेड के चलते आज की सभी कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रेड पूरी होने तक सेंटर में कोई गतिविधि नहीं होगी.
पढ़ें ये खबरें
- ‘बंटी बबली’ ने पलक झपकते ही बंद डिक्की से पार कर दी हीरे की अंगूठी, डिपार्टमेंटल स्टोर से बाहर निकले मालिक के उड़ गए होश
- Today’s Top News : ED का बड़ा खुलासा; शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को मिले 16.70 करोड़ रुपये, 8 साल की बेटी के साथ मां ने किया आत्मदाह, शराब की बोतल में मिला कीड़ा, रहस्यमय तरीके से लापता हुए 3 नाबालिग, रईसजादों के NH जाम करने पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, liquor scam में 3 आरोपी को किया गिरफ्तार… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- रोज 5 KM पैदल स्कूल, IAS की नौकरी ठुकराई, भ्रष्टाचार में घिरे HC जज पर कार्रवाई करने खुलकर की पैरवी : पढ़ें जगदीप धनखड़ का सियासी सफर
- MP TOP NEWS TODAY: फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, पेंट के बाद टेंट घोटाला, विधानसभा में खुलेंगी 10 साल की फाइलें, इंदौर में गणेश प्रतिमा पर बवाल, मांडू में कांग्रेस विधायकों की पाठशाला, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- Bihar Top News 21 july 2025: चुनाव के दिन नीतीश कुमार को निपटा देंगे, बढ़ते अपराध पर राबड़ी देवी का बयान, तेजस्वी बोले,हम लोग चुप बैठने वाले नहीं, मानसून सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरा, चंदन मिश्रा हत्याकांड की जानें पूरी अपडेट, एडीजी के बयान पर भड़के किसान नेता, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…