
Rajasthan News: उदयपुर. अंबामाता पुलिस ने मुंबई से आकर उदयपुर में चोरी करने वाले आरे को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी से वारदात में उपयोग की गई कार जब्त की है.
पुलिस के मुताबिक शांति निकेतन बेदला बड़गांव लिंक रोड निवासी संदीप पुत्र शांतिलाल जेन ने गत 4 अप्रैल को रिपोर्ट दी थी कि वह 28 मार्च को शादी समारोह में परिवार सहित गए थे. 31 मार्च को लौटे तो मकान का ताला टूटा हुआ था. अलमारी में रखा 6 तोले का सोने का ब्रेसलेट, 6 चांदी के सिक्के और 50 हजार रुपए गायब थे.

पड़ोसी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता लगा कि 29 मार्च को चोर कार लेकर आया और दीवार कूद कर घर में घुसा. सीसीटीवी फुटेज और कार नंबर के आधार पर पुलिस ने सिमरोल रोड खान कॉलोनी इंदौर एमपी हाल मुंबई निवासी मो. अजहर शेख उर्फ शागिर पुत्र शमशू शेख को बड़ी से 15 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में उपयोग में ली कार जब्त की. जांच पूर्ण कर आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नेपाल में मायका, यूपी में ससुराल, बिहार में पति के साथ अपराधियों का गैंग चला रही 23 साल की मैडम दीया को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- अब तो फटकार लगाने से पहले सोचना पड़ेगा! बेटी को रास नहीं आई मां की डांट, उठा लिया ये खतरनाक कदम
- ओपी चौधरी के विभागों के लिए अनुदान मांगें सदन में पारित : छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत…शहर से गुजरने वाली नदियों को लेकर ऐलान… फ्लाईएस गाड़ियों पर 15 अप्रैल से नए नियम… ग्रीन जीडीपी लक्ष्य
- गर्मी की आहट से पहले आग का तांडव: धार में 6 कच्चे मकान जले, शडडोल में भी भीषण आगजनी
- Chardham Yatra 2025 : यात्रा मार्ग पर होगी डॉक्टरों की तैनाती, 154 एम्बुलेंस और 37 स्थायी स्वास्थ्य केंद्रों की भी होगी व्यवस्था, श्रद्धालुओं को तत्काल मिलेगी सहायता