Rajasthan News: उदयपुर. अंबामाता पुलिस ने मुंबई से आकर उदयपुर में चोरी करने वाले आरे को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी से वारदात में उपयोग की गई कार जब्त की है.
पुलिस के मुताबिक शांति निकेतन बेदला बड़गांव लिंक रोड निवासी संदीप पुत्र शांतिलाल जेन ने गत 4 अप्रैल को रिपोर्ट दी थी कि वह 28 मार्च को शादी समारोह में परिवार सहित गए थे. 31 मार्च को लौटे तो मकान का ताला टूटा हुआ था. अलमारी में रखा 6 तोले का सोने का ब्रेसलेट, 6 चांदी के सिक्के और 50 हजार रुपए गायब थे.
पड़ोसी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता लगा कि 29 मार्च को चोर कार लेकर आया और दीवार कूद कर घर में घुसा. सीसीटीवी फुटेज और कार नंबर के आधार पर पुलिस ने सिमरोल रोड खान कॉलोनी इंदौर एमपी हाल मुंबई निवासी मो. अजहर शेख उर्फ शागिर पुत्र शमशू शेख को बड़ी से 15 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में उपयोग में ली कार जब्त की. जांच पूर्ण कर आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Vastu Tips: वास्तु के अनुसार इन चीजों को अपने ऑफिस टेबल पर रखें, मिलेगी तरक्की
- हादसा, हिंसा और खूनी खेलः 2 बाइकों के बाद आपस में भिड़े 2 समुदाय के लोग, चाकूबाजी कर किया पथराव, CEO, कोतवाल और 1 युवक घायल
- ग्वालियर में फिर हुआ ‘बापू’ के हत्यारे का महिमामंडन, हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे का मनाया बलिदान दिवस
- मुजफ्फरपुर के सोनारपट्टी में DRI टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप, भारी मात्रा में गोल्ड और कैश बरामद
- BIG BREAKING: भूकंप के झटकों से थर्राया गुजरात, कांप उठे लोग, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता