Rajasthan News: जयपुर. उत्तर भारत के ज्यादातर शहरों में इन दिनों कोहरा देखने को मिल रहा है. दिल्ली में तो 25 से 28 दिसंबर तक लगातार 4 दिन कोहरे का असर देखा गया. वहीं उत्तर भारत के चंडीगढ़, अमृतसर, लखनऊ जैसे बड़े एयरपोर्ट्स पर भी कोहरे का असर है.

इस कारण हवाई यात्रियों को सर्वाधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. सर्वाधिक फ्लाइट डायवर्जन 27 दिसंबर को देखने को मिला जब एक ही दिन में 22 फ्लाइट्स डायवर्ट हुई. इस तरह पिछले 5 दिन में दिल्ली व अन्य शहरों से

कुल 45 फ्लाइट जयपुर के लिए डायवर्ट हुई हैं. इनमें 4 नॉन शेड्यूल्ड और 41 शेड्यूल्ड फ्लाइट शामिल हैं. चार दिन में 45 फ्लाइट्स से जयपुर आए करीब 6 हजार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरे के चलते 7 फ्लाइट हुईं लेटः जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कोहरे का असर देखने को मिला. एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एयरपोर्ट पर शुक्रवार को रनवे पर महज 175 मीटर रही. जिसके चलते सुबह जाने वाली 7 फ्लाइट देरी से उड़ी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें