Rajasthan News: जयपुर डिस्काॅम द्वारा लम्बित वीसीआर (विजीलेन्स चैकिंग रिपोर्ट) के निस्तारण के लिए लागू की गई एमनेस्टी योजना के तहत गत चार माह में 26247 वीसीआर प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। योजना में निस्तारित वीसीआर के उपभोक्ताओं को 2832.67 लाख रुपये की रिबेट दी गई है और जयपुर डिस्काॅम को 1879.96 लाख रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है। योजना 30 सितम्बर तक लागू रहेगी।
जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक आर. एन. कुमावत ने बताया कि बिजली चोरी के मामलों में 31 दिसम्बर 2022 तक या पूर्व में भरी गई वीसीआर के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए मार्च से सितम्बर तक की अवधि के लिए यह योजना लागू की गई है। लम्बित वीसीआर के अंतिम निस्तारण के लिए सब-डिवीजन के सहायक अभियन्ता को अधिकृत किया गया है। उपभोक्ता 30 सितम्बर तक सम्बन्धित सहायक अभियन्ता कार्यालय में आवेदन कर वीसीआर का निस्तारण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को यह सुविधा दी गई है कि वे वीसीआर की निर्धारित राशि को 6 समान मासिक ब्याज मुक्त किस्तों में जमा करवा सकते हैं लेकिन गैर-उपभोक्ताओं के मामलों में वीसीआर की निर्धारित राशि एकमुश्त ही जमा करानी होगी। वीसीआर के विरूद्ध़ न्यायालय में चल रहे मामलों को वापस लेने पर ही इस योजना का लाभ मिलेगा किन्तु जिन प्रकरणों में उपभोक्ता अथवा गैर-उपभोक्ताओं के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश कर दिया गया है, ऐसे प्रकरणों का इस योजना के तहत निस्तारण नही किया जाएगा।
एमनेस्टी योजना के तहत अलवर सर्किल में 5188, जयपुर जिला वृत में 2496, दौसा सर्किल में 1857, टोंक सर्किल में 1607, जयपुर शहर वृत में 217, झालावाड़ सर्किल में 1417, कोटा सर्किल में 1548, बांरा सर्किल में 1568, बूंदी सर्किल में 3638, सवाईमाधोपुर सर्किल में 1052, धौलपुर सर्किल में 1527, करौली सर्किल में 1253 तथा भरतपुर सर्किल में 2879 मामलों का निस्तारण किया गया है। योजना के तहत एक लाख तक की सिविल लायबिलिटि की राशि का 40 प्रतिशत व प्रशमन राशि का 25 प्रतिशत जमा करवाकर प्रकरण का निस्तारण कर दिया जाएगा। जिन प्रकरणों में एक लाख से अधिक सिविल लायबिलिटि की राशि है वहां एक लाख का 40 प्रतिशत व एक लाख से अधिक की सिविल लायबिलिटि की राशि का 10 प्रतिशत और प्रशमन राशि 25 प्रतिशत जमा करवाने पर वीसीआर का निस्तारण कर दिया जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- दिग्विजय ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज को लिखा पत्र, मनरेगा में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए की हस्तक्षेप की मांग
- क्या ED-CBI अधिकारियों को राज्य पुलिस कर सकती है गिरफ्तार? सुप्रीम कोर्ट ने कहा..
- Chhattisgarh News: सेंट्रल जीएसटी के दो अफसरों ने मांगी 75 हजार की रिश्वत, CBI ने किया गिरफ्तार
- 3 करोड़ 75 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपी कटिहार में गिरफ्तार, बांग्लादेश का रहने वाला है एक आरोपी
- MP की पहुंच देश ही नहीं दक्षिण एशिया के बाजारों तक, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दोगुना हो जाती है मध्यप्रदेश की ताकत