Rajasthan News: आमजन की भावना का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए जिलों का गठन किया है। सोमवार, 7 अगस्त, 2023 को नए जिलों की स्थापना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कर कमलों से होगी। जयपुर स्थित बिरला ऑडिटोरियम में नए जिलों की स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

नए जिलों के गठन से ना केवल आमजन की बरसों पुरानी मांग पूरी हुई है बल्कि अब सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और भी बेहतर तरीके से हो पाएगा। जनता को अपनी परिवेदनों के निस्तारण के लिए सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी जिसके चलते जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण होगा एवं आमजन के समय एवं धन की भी बचत होगी। बुनियादी ढ़ांचे में सुधार होने के साथ-साथ पुलिस एवं प्रशासन का नियंत्रण भी और बेहतर होगा।

यह था जयपुर जिले का अब तक का स्वरूप

जयपुर राजस्थान की राजधानी होने के साथ-साथ जनसंख्या के लिहाज से प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है। 4 जिलों में विभाजित होने के बाद जयपुर ना केवल भौतिक स्वरूप कम होगा बल्कि जनता की जिला मुख्यालय से दूरी भी बेहद कम हो जाएगी।

अब तक जयपुर में 15 उपखण्ड, 22 तहसील, 13 उप तहसील, 22 पंचायत समितियां, 602 ग्राम पंचायत, 13 नगर पालिकाएं, 2 नगर निगम एवं 1 नगर परिषद के अलावा 19 विधानसभा क्षेत्र एवं 2 लोकसभा शामिल थी। जिलों के विभाजन के बाद प्रशासनिक इकाइयों का भी विभाजन होगा जिससे आमजन के काम ज्यादा जल्दी एवं सरल तरीके से होंगे।

जिला जयपुर का नवीन स्वरूप

जयपुर जिले का मुख्यालय जयपुर होगा, जिसमें 3 उपखण्ड जयपुर, आमेर एवं सांगानेर शामिल होंगे। जयपुर उपखण्ड में नगर निगम जयपुर हैरिटेज एवं नगर निगम जयपुर ग्रेटर के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग, तहसील कालवाड़ का नगर निगम जयपुर ग्रेटर के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग शामिल होगा।

आमेर उपखण्ड में आमेर तहसील का नगर निगम हैरिटेज के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग एवं सांगानेर उपखण्ड में सांगानेर तहसील का नगर निगम ग्रेटर के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग शामिल होगा।

जिला जयपुर ग्रामीण का यह होगा स्वरूप

जयपुर ग्रामीण में 13 उपखण्ड शामिल होंगे, जिनमें जयपुर, सांगानेर, आमेर उपखण्ड के नगर निगम परिक्षेत्र के अतिरिक्त समस्त क्षेत्र, बस्सी, चाकसू, जमवारामगढ़, चौमूं, सांभरलेक, माधोराजपुरा, रामपुरा डाबड़ी, किशनगढ़ रेणवाल, जोबनेर, शाहपुरा शामिल है।

जिला दूदू का यह होगा स्वरूप

दूदू की जनता की बरसों पुरानी मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जयपुर जिले का पुनर्गठन कर दूदू नया जिला बनाया है। जिनमें 3 उपखण्डों एवं 3 तहसीलों को शामिल किया गया है। दूदू जिले में मौजमाबाद, दूदू एवं फागी उपखण्ड एवं तहसीलें शामिल की गई है।

जिला कोटपूतली-बहरोड़ का यह होगा स्वरूप

जिला कोटपूतली-बहरोड़ में 7 तहसीलों को शामिल किया गया है। जिनमें बहरोड़, बानसून, नीमराणा, नारायणपुर, कोटपूतली, विराटनगर, पावटा तहसीलें शामिल होंगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें