Rajasthan News: जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित मजमा कार्यक्रम के अवसर पर लगाई गई विकास प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, जयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों में जयपुर देश में 13वें स्थान पर है। जबकि राजस्थान में तीसरा स्थान हासिल है।
उन्होंने कहा कि जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, जयपुर द्वारा किये गये विकास कार्यों से जयपुर की जनता तो लाभान्वित होगी ही साथ ही यहां पर देश-विदेश से आये पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनेगा। जयपुर स्मार्ट सिटी की ओर से जल महल की पाल पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्री मीणा ने बताया कि अब-तक जयपुर स्मार्ट सिटी द्वारा 900 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से राजभवन में संविधान पार्क का निर्माण शामिल है, जिसका लोकार्पण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया गया है।
इसी तरह विधानसभा में निर्मित डिजिटल म्यूजियम जिसका लोकार्पण सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायाधिपति द्वारा किया गया था। रामनिवास बाग मेें भी 85 करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग निर्मित की जा रही हैं जिसमें 1530 कार पार्क की जा सकेंगी। इस पार्किंग से शहर के भीड़-भाड़ वाले बाजार में वाहन चालकों को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसी तरह 10 करोड की लागत से दरबार स्कूल में निर्माण कार्य तथा 40 करोड रुपये की लागत से चौगान स्टेडियम का विकास किया गया। शहर की चारदीवारी क्षेत्र के भीतर स्मार्ट रोड, कंवर नगर डिग्री कॉलेज का निर्माण तथा 300 बैड युक्त पं. दीन दयाल अस्पताल का निर्माण कार्य भी किया गया हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- FD Interest Rates Updated: फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में कटौती, जानिए कौन सा बैंक कितना दे रहा ब्याज…
- हादसे का ऐसा Video… देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, 6 यात्रियों को मिला जीवनदान
- यूपी विधानसभा भर्ती घोटाले के सभी नाम सामने, भाजपा हो या सपा सबने डुबकी लगाई !
- ‘Walk’ पर निकली टाइगर फैमिली का Video: जंगल सफारी में पर्यटकों को चार बाघ के हुए दीदार, रोमांचित हुए पर्यटक
- ‘उपचुनाव में सत्ता पक्ष ने जमकर किया धनबल का प्रयोग’, RJD सांसद सुधाकर सिंह ने सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप