Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सीजन की सबसे ज्यादा बारिश हुई है. बुधवार देर रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह तक जारी रही. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े पांच बजे तक जयपुर में 133 मिमी यानी चार इंच बारिश दर्ज की गई है. अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में बारिश का अनुमान है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है. इसके अलावा उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. साथ ही पंजाब और आसपास के इलाकों में भी मध्य स्तर पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस सिस्टम के असर से पिछले 24 घंटे में उत्तर-पूर्वी राजस्थान यानी भरतपुर संभाग, जयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कई जिलों में अति भारी बारिश दर्ज की गई है.
वहीं पूर्वी राजस्थान में 2 अगस्त और पश्चिमी राजस्थान में 3 अगस्त से मानसून के सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
जानकारी के अनुसार बारिश का यह सिलसिला 6 अगस्त तक जारी रहने वाला है. IMD के अनुसार बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. राजधानी जयपुर की बात करें तो 2 अगस्त को आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ ही मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना है.
पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में हल्के से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा भी होने की भी संभावना है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ से केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने की मुलाकात, बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तार के लिए सेना की भूमि के हस्तांतरण में तेजी लाने की मांग
- युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने की मुलाकात, ‘खेलो इंडिया’ के तहत छत्तीसगढ़ में खेल अधोसंरचना के विकास की रखी मांग
- पूंजीपतियों के लिए कुछ भी करेंगे ! यूपी सरकार के इस दावे पर भड़के अखिलेश, बोले- सरकार विकास नहीं विनाश को बढ़ावा देती हैं
- ISKON: बांग्लादेश में इस्कान पर बवाल, हिंसा के बाद बैन की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दायर
- कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष और सभापति ने पूर्व पार्षद पर लगाया मारपीट का आरोप, थाने के बाहर लगी समर्थकों की भारी भीड़…देखिए वीडियो