Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सीजन की सबसे ज्यादा बारिश हुई है. बुधवार देर रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह तक जारी रही. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े पांच बजे तक जयपुर में 133 मिमी यानी चार इंच बारिश दर्ज की गई है. अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में बारिश का अनुमान है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है. इसके अलावा उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. साथ ही पंजाब और आसपास के इलाकों में भी मध्य स्तर पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस सिस्टम के असर से पिछले 24 घंटे में उत्तर-पूर्वी राजस्थान यानी भरतपुर संभाग, जयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कई जिलों में अति भारी बारिश दर्ज की गई है.
वहीं पूर्वी राजस्थान में 2 अगस्त और पश्चिमी राजस्थान में 3 अगस्त से मानसून के सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
जानकारी के अनुसार बारिश का यह सिलसिला 6 अगस्त तक जारी रहने वाला है. IMD के अनुसार बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. राजधानी जयपुर की बात करें तो 2 अगस्त को आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ ही मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना है.
पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में हल्के से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा भी होने की भी संभावना है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मौत का Live Video: दो बाइक की भिड़ंत में नीचे गिरे युवक को पानी के टैंकर ने कुचला, मौके पर ही दम तोड़ा मौत
- Wipro Q3 Profit Details: इस कंपनी ने की छप्परफाड़ कमाई, जानिए कितने हजार करोड़ पहुंचा मुनाफा…
- Delhi: दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर लगाई रोक, जानें क्या है वजह
- BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का फाइनल Answer Key जारी, यहां देखें अपना परिणाम
- ‘बलात्कारी’ सैप जवान: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल RIMS में युवती से रेप, प्रेमी का इलाज करवाने पहुंची थी पड़िता- RIMS Rape Case