Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर के पास 14 अक्टूबर को हुए भीषण बस अग्निकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज वेंटिलेटर पर चल रहा है। अब इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भी जांच शुरू कर दी है।
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बस (RJ 09 PA 8040) का पंजीकरण चित्तौड़गढ़ जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में हुआ था। जांच में सामने आया कि यह बस नॉन एसी के रूप में पंजीकृत थी, लेकिन मालिक ने नियमों का उल्लंघन करते हुए इसे एसी में मॉडिफाई करवा लिया था।

चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर आलोक रंजन ने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया और डीटीओ नीरज शाह तथा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक से जानकारी ली। जांच में यह भी पता चला कि बस की बॉडी तीन महीने में तैयार हुई थी और पंजीकरण 21 मई को किया गया था। इसके बाद बस में 15 दिन के भीतर एसी का परिवर्तन किया गया, जो नियमों के खिलाफ था।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए चित्तौड़गढ़ के डीटीओ सुरेंद्र सिंह गहलोत और सहायक प्रशासनिक अधिकारी चुन्नी लाल को निलंबित कर दिया है। एसीबी अब यह जांच कर रही है कि किस प्रकार नियमों का उल्लंघन करके बस का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया गया। साथ ही बस मालिक की अन्य बसों की भी जांच की जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- दो महिलाओं को बेचने के आरोप से गांव में बढ़ा तनाव, फिर एक ने वीडियो कॉल कर बदली तस्वीर, कहा- अपनी मर्जी से आई, इधर दूसरी की तलाश जारी
- डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीन दिवसीय हड़ताल का किया ऐलान, स्टाइपेंड रिवीजन और हॉस्टल सुविधाओं की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन
- अश्लील डांस मामले में जांच पूरी, कलेक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट, एसडीएम पर नियमों की अनदेखी का आरोप, इधर डांसर गिरफ्तार
- उज्जैन में श्री महाकाल महोत्सव का भव्य आयोजन: CM डॉ. मोहन ने महाकालेश्वर मंदिर के नए वेबसाइट का किया शुभारंभ, शंकर महादेवन के भजनों ने श्रद्धालुओं का मोहा मन
- संगम की दिव्य धारा में 85 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने किया अभिनंदन, कहा- ये दृश्य सनातन पुनर्जागरण का जीवंत उद्घोष

