Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर जिले में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। हादसा लाठी थाना क्षेत्र में रात करीब 10 बजे हुआ, जब एक ट्रक और कैंपर वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। कैंपर में सवार तीन वन्यजीव प्रेमियों सहित कुल चार लोग इस हादसे में मारे गए।

जानकारी के अनुसार, वन्यजीव प्रेमी राधेश्याम विश्नोई, श्याम फौजी, कंवराज सिंह भादरिया और वन विभाग के कर्मचारी सुरेंद्र चौधरी को हिरण के शिकार की सूचना मिली थी। वे तुरंत लाठी क्षेत्र के जंगलों की ओर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में गैस एजेंसी के पास उनकी गाड़ी की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद सभी लोग वाहन में बुरी तरह फंस गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला और पोकरण अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार को चारों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे पर राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद, धोलिया सरपंच शिवरतन विश्नोई, वन्यजीव प्रेमी सुमेर सिंह सांवता और भोपाल सिंह झलोड़ा सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जताया दुख
घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “जैसलमेर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मैंने अधिकारियों से जानकारी मांगी। हिरण को शिकार से बचाने निकले वन्यजीव प्रेमियों की असमय मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। राधेश्याम विश्नोई, श्याम प्रसाद विश्नोई, कंवराज सिंह भाटी और सुरेंद्र चौधरी की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन के सिलसिले में प्रवास पर हूं, अन्यथा शोक संतप्त परिजनों के साथ होता। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। ॐ शांति।
पढ़ें ये खबरें
- ‘Good Bye in My Life’, छात्रा के एक पोस्ट से अलर्ट हुआ मेटा, 19 मिनट में ऐसे बची युवती की जान…
- World Boxing Championships 2025: छत्तीसगढ़ की बेटी सना माचू करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व, CM विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं
- शिफा से बनी शानवी: छतरपुर की मुस्लिम युवती ने खंडवा में किया धर्म परिवर्तन, राहुल के साथ मंदिर में किया विवाह, कहा- हिन्दू धर्म में महिलाओं का होता है सम्मान
- दोस्ती की अनोखी मिसाल: शव यात्रा में नाचकर दोस्त ने पूरी की अंतिम इच्छा, हर किसी आंखें हुई नम, Video वायरल
- Muzaffarpur Liquor : शराबबंदी के तहत उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार