Rajasthan News: जैसलमेर के पूनमनगर गांव में एक दर्दनाक हादसे में स्कूल गेट का पिलर गिरने से एक छात्र की जान चली गई। तेज हवाओं के चलते गेट का पिलर अचानक ढह गया, और छुट्टी के समय अपनी बहन को लेने आए मासूम छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हादसे के बाद बाड़मेर जिले के शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर तीखा हमला बोला। भाटी ने इसे हत्या करार देते हुए कहा, झालावाड़ में कुछ दिन पहले छत गिरने से बच्चों की जान गई और अब जैसलमेर में ये हादसा हुआ। चिताएं अभी ठंडी भी नहीं हुई थीं कि एक और मासूम को इस सिस्टम ने निगल लिया। एक शिक्षक के दोनों पैर चले गए। जब यह सुनते हैं, तो दिल दहल जाता है, पांव कांपने लगते हैं।
भाटी यहीं नहीं रुके। उन्होंने साफ कहा, अगर हालात ऐसे ही रहे तो कौन मां-बाप अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजेगा? यह बच्चा हमारा बच्चा था। अगर उसे न्याय नहीं मिला तो मैं ये लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ूंगा।
शिक्षा मंत्री की सफाई
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मृतक छात्र उस स्कूल का नहीं था, बल्कि अपनी बहन को लेने आया था। गेट का पिलर गिरा और वह चपेट में आ गया। मंत्री ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूल भवनों की स्थिति की समीक्षा करने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा, बरसात के इस मौसम में अतिरिक्त सावधानी बेहद ज़रूरी है। किसी भी तरह की लापरवाही दोबारा न हो, इसके लिए हम सख्त कदम उठा रहे हैं।
ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड
घटना के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पूनमनगर के ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र मेघवाल को सस्पेंड कर दिया है। सम पंचायत समिति के बीडीओ किशन सिंह ने यह जानकारी दी।
पढ़ें ये खबरें
- सास ने बेटों से करवाया बहू का रेप: कहा- जब तक शादी नहीं होती… तब तक करती रहो खुश, 9 साल तक देवर नोचते रहे भाभी का जिस्म
- ‘हमने आतंकियों को ऐसी सजा दी कि आज भी उनके आकाओं की नींद उड़ी हुई है..’- लोकसभा में गरज रहे PM मोदी, बोले- ‘मैं भारत का पक्ष रखने के लिए खडा हुआ हूं…’
- नशे के अवैध कारोबार से ग्रामीण परेशान, कलेक्टर और एसपी से महिलाओं ने की मुलाकात, कहा – गांव से हटाएं शराब दुकान, अवैध कारोबारियों पर हो कार्रवाई
- नवा रायपुर में बन रहा हाई-टेक आईटी हब, साय सरकार की डिजिटल क्रांति को मिल रही रफ्तार
- बारिश का कहर जारी: यहां उफनते नाले में बही गर्भवती महिला, तलाश में जुटी प्रशासन और SDRF की टीम