Rajasthan News: जैसलमेर के पूनमनगर गांव में एक दर्दनाक हादसे में स्कूल गेट का पिलर गिरने से एक छात्र की जान चली गई। तेज हवाओं के चलते गेट का पिलर अचानक ढह गया, और छुट्टी के समय अपनी बहन को लेने आए मासूम छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हादसे के बाद बाड़मेर जिले के शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर तीखा हमला बोला। भाटी ने इसे हत्या करार देते हुए कहा, झालावाड़ में कुछ दिन पहले छत गिरने से बच्चों की जान गई और अब जैसलमेर में ये हादसा हुआ। चिताएं अभी ठंडी भी नहीं हुई थीं कि एक और मासूम को इस सिस्टम ने निगल लिया। एक शिक्षक के दोनों पैर चले गए। जब यह सुनते हैं, तो दिल दहल जाता है, पांव कांपने लगते हैं।
भाटी यहीं नहीं रुके। उन्होंने साफ कहा, अगर हालात ऐसे ही रहे तो कौन मां-बाप अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजेगा? यह बच्चा हमारा बच्चा था। अगर उसे न्याय नहीं मिला तो मैं ये लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ूंगा।
शिक्षा मंत्री की सफाई
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मृतक छात्र उस स्कूल का नहीं था, बल्कि अपनी बहन को लेने आया था। गेट का पिलर गिरा और वह चपेट में आ गया। मंत्री ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूल भवनों की स्थिति की समीक्षा करने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा, बरसात के इस मौसम में अतिरिक्त सावधानी बेहद ज़रूरी है। किसी भी तरह की लापरवाही दोबारा न हो, इसके लिए हम सख्त कदम उठा रहे हैं।
ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड
घटना के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पूनमनगर के ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र मेघवाल को सस्पेंड कर दिया है। सम पंचायत समिति के बीडीओ किशन सिंह ने यह जानकारी दी।
पढ़ें ये खबरें
- बक्सर में बरमेश्वर नाथ मंदिर के पास खड़ी कार में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू
- वन मंत्री केदार कश्यप ने शेयर किया सड़क पर बैठे तेंदुए का वीडियो, सीसीएफ ने बताया फर्जी …
- सुपरवाइजर को अगवा कर लूटे 20 लाख, फिर खाई में दिया धक्का, मौत को मात देकर लौटा पीड़ित! पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में हुई लूट का किया पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार…
- गरीबों का मकान तोड़ने के लिए BJP को वोट नहीं मिला…’सीएम रेखा गुप्ता के पति कर रहे मनमानी’, दिल्ली सरकार पर भड़की AAP
- जन्मदाता ने छीनी जिंदगीः 15 दिन की बच्ची को पिता ने उतारा मौत के घाट, कत्ल की वारदात जानकर कांप उठेगी रूह

