Rajasthan News: राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध श्री सांवलियाजी मंदिर में जलझूलनी एकादशी मेला 13 से 15 सितंबर तक भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। मेले का शुभारंभ 13 सितंबर को दोपहर 12:15 बजे होगा, और इस अवसर पर श्री सांवलिया सेठ की विशाल शोभायात्रा दोपहर 2 बजे निकाली जाएगी। इस विशेष अवसर पर मेले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनकी तैयारियाँ अंतिम चरणों में हैं।

मंदिर मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार के अनुसार, 13 सितंबर की रात 9 बजे अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इस सम्मेलन में सुरेंद्र शर्मा, अरुण जेमिनी, जानी बैरागी, सत्यनारायण सतन, विवेक पारीक, भुवन मोहनी, और विष्णु सक्सेना जैसे प्रमुख कवि शामिल होंगे। मेला ग्राउंड के मीरा रंगमंच पर भव्य भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें तारक मेहता के उल्टा चश्मा के फेम तनमय बकरिया (बागा) और हिमांशु बवंडर भी शामिल होंगे।

हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा का अद्भुत नजारा

14 सितंबर को दोपहर 12 बजे श्री सांवलिया सेठ की विशाल रथ यात्रा मंदिर परिसर से रवाना होगी और सांवलिया सरोवर की ओर जाएगी। इस रथ यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी, जो एक अद्भुत और आकर्षक दृश्य प्रस्तुत करेगी। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झाकियां भी देखने को मिलेंगी।

समापन समारोह और सांस्कृतिक संध्या

15 सितंबर को मेले का समापन समारोह होगा, जिसमें सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर दिव्यांगों को मोटराइज्ड व्हीलचेयर और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। भव्य रंगारंग आतिशबाजी के साथ मेले का समापन होगा।

इस भव्य आयोजन में राज पारीक, छोटू सिंह रावणा, और सवाई भाट की प्रस्तुतियों के अलावा पूजा नाथानी, सुरभि चतुर्वेदी, और भगवत सुथार अपनी टीम के साथ विभिन्न मंचों पर प्रदर्शन करेंगे।

पढ़ें ये खबरें भी