Rajasthan News: प्रदेश मे 7 जुलाई से चल रहे जनसम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट से राज्य सरकार की सभी महत़्वपूर्ण जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रचनात्मक तरीके से आमजन तक पहुंच रही है। इस प्रकार योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ आमजन को ईनामी राशि मिलने से यह कॉन्टेस्ट जागरूकता अभियान आमजन में नया आयाम तय कर रहा है।
रविवार को गुरुवार,13 जुलाई का परिणाम जारी किया गया जिसमें झोटवाड़ा, जयपुर के 26 वर्षीय कमलेश चौधरी ने प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख रूपये जीते। उन्होंने कहा कि दो सोशल मीडिया हैंडल पर #JansammanJaiRajasthan के साथ उन्होंने अपना वीडियो पोस्ट किया था। उन्होंने राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर आधारित वीडियो बनाया और स्वास्थ्य अधिकार की जानकारी दी|
दूसरे स्थान पर अलवर के समीर कुमार सैनी रहे उन्होंने 50 हजार रूपये की इनाम राशि प्राप्त की | उन्होंने हर्ष जाहिर करते हुए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद किया | उन्होंने इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना पर वीडियो बनाकर शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया की राज्य सरकार ने वंचित वर्ग के लिए गैस सिलेंडर के दाम 500 रूपये कर दिए है।
इसी प्रकार बीकानेर के 17 वर्षीय मोहम्मद जैश भाटी ने 25 हजार की ईनाम राशि जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया | उन्होंने अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना का मॉडल बना कर योजना के बारे में बहुत रचनात्मक तरीके से आमजन को सन्देश दिया। साथ ही 100 प्रदेश वासियों को 1000 रूपये का प्रेरणा पुरस्कार भी मिला।
राज्य सरकार के इस नवाचार से प्रदेशवासियों में नये उत्साह की लहर तो चल ही रही है साथ ही ईनाम राशि पाकर आर्थिक सहायता से संबल भी प्राप्त हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन के विजेताओं के नाम और परिणाम https://jansamman.rajasthan.gov.in/ पर देखे जा सकते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Delhi Election में AI का इस्तेमाल: चुनाव आयोग ने जारी की एडवाइजरी, सियासी दलों को दिए ये निर्देश…
- ‘लीडर नहीं डीलर है प्रशांत किशोर’, मंत्री शीला मंडल का PK पर बड़ा हमला, जन सुराज की राजनीति को लेकर उठाया सवाल
- सौरभ शर्मा को जन्म देने वाला भूपेंद्र सिंहः उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए सबूत, FIR दर्ज कर पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की
- Facebook पर प्यार, साथ जीने के वादे फिर सेक्स के बाद चला ब्लैकमेलिंग और टॉर्चर का गंदा धंधा, युवती के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट और गर्म लोहे से दागा, लाखों रुपये वसूले
- रिहायसी इलाके में घुसा जंगली सुअरों का झुंड, इलाके में दहशत का माहौल, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा वन विभाग