Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को टोक्यो में जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग के संसदीय उप मंत्री ताकू इशी से मुलाकात की और उन्हें दिसंबर में आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में आमंत्रित किया। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सीएम ऑफिस ने जारी की हैं, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा ताकू इशी को हाथ मिलाते और एक निमंत्रण पत्र देते हुए देखे जा सकते हैं।

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि
इस मुलाकात से पहले, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टोक्यो के एडोगावा स्थित फ्रीडम प्लाजा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सीएम ने एक्स पर लिखा, “पूज्य बापू जी का जीवन सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर आधारित था, जो आज भी दुनिया भर में प्रेरणा का स्रोत हैं।” इस अवसर पर राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा और सीएम के साथ जापान गए प्रतिनिधि मंडल के सदस्य भी मौजूद रहे।
जापान यात्रा का दूसरा दिन
मुख्यमंत्री शर्मा अपनी जापान यात्रा के चार दिनों के दौरे पर हैं। यात्रा के पहले दिन उन्होंने हिताची के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और निप्पॉन स्टील ट्रेडिंग के निदेशक मंडल के सदस्य काज़ुहिरो कोशिकावा और काई ग्रुप के उपाध्यक्ष ताकेशी मिज़ुतानी से भी मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने राजस्थान में निवेश के अवसरों, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे, कुशल मानव संसाधन, उद्योग-अनुकूल नीतियों और सुगम व्यावसायिक वातावरण से अवगत कराया। उन्होंने जापान के निवेशकों को राजस्थान में निवेश बढ़ाने का आमंत्रण भी दिया।
पढ़ें ये खबरें भी
- मध्यप्रदेश में भारी बारिश का कहर: कई जिलों में बने बाढ़ जैसे हालात, नदियां उफनाईं, रास्ते बंद, IMD ने जारी की चेतावनी
- Rajasthan News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का छलका दर्द, कहा- राजनीति में कब कौन बदल जाए, भरोसा नहीं
- Bihar Weather: बिहार में फिर बदलने जा रहा है मौसम, जानें अपने जिले का हाल
- 12 जुलाई तक प्रदेश पर मेहरबान रहेगा मानसून, दोनों हिस्सों में बरसेंगे बादल, गरज चमक का भी अलर्ट जारी
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज जमकर बरसेंगे बदरा, रायपुर, धमतरी समेत कई जिलों में अलर्ट जारी