Rajasthan News: गुजरात में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा राजपूत समाज पर की गई टिप्पणी के बाद मारवाड़ में राजपूत समाज में नाराज चल रहा है। वहीं जाट समाज ने भी भाजपा से दूरी बना ली है। इन्हें मनाने की कमान खुद राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने संभाली है।
ऐन चुनाव से पूर्व राजस्थान के दो मजबूत वोट बैंक वर्ग राजपूत समाज और जाट समाज की नाराजगी भाजपा के लिए सिरदर्द बन गया है। रिपोर्ट के मुताबिक जोधपुर में नाराज राजपूत समाज ने इस बार चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं करने का निर्णय लिया है। बता दें कि जालौर में भी राजपूत समाज के लोगों ने मंदिर में माता जी के सामने शपथ ली थी कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान नहीं करेंगे।
गुजरात में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा राजपूत समाज पर की गई टिप्पणी के बाद में सोशल मीडिया पर राजपूत समाज का गुस्सा देखा जा रहा है।
राजपूत समाज सोशल मीडिया पर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से पिछले 10 साल के कार्यकाल को लेकर सवाल खड़े कर रहा है और अपने समाज के अग्रणी नेताओं को पीछे का धकेलने का आरोप लगाते हुए बीजेपी को अब चुनौती दे रहे हैं।
बता दें कि पिछले चुनावो में कुल वोट लगभग साढ़े 4 करोड़ के आसपास थे, जिनमें जाट समुदाय की आबादी का 14 फीसदी जाट हैं। वहीं राजपूत समाज की आबादी 13 फीसदी है। वहीं देश में राजपूतों की आबादी करीब 7.5 करोड़ है,जो कुल आबादी की 5 फीसदी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी
- Rajasthan Crime news: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप दहेज में चाहिए थी भैंस और 50 हजार कैश
- Today’s Top News: मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के शव लेकर पहुंची जवानों की टुकड़ी, बैगा आदिवासियों के नाम पर 50 लाख का फर्जीवाड़ा, न्यायधानी में वाटर पाइप लाइन फटने से बाजार पानी में डूबा, इंटर्नशिप कर रही MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड, गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघ के बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Badrinath Dham Closed: बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, चारधाम की यात्रा का हुआ समापन
- Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश; बीजेपी पर भी किया हमला, बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं