Rajasthan News : बाड़मेर. जवाहर नवोदय विद्यालय, पचपदरा के सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में प्रवेश को 4 नवंबर को आयोजित होने वाली चयन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई है.

जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि चयन परीक्षा को पंजीकरण जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार होंगे. अखिल भारतीय स्तर पर लगभग 30 लाख से अधिक छात्रों द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा- 2024-25 के लिए भाग लेने के लिए खुद को नामांकित करने की उम्मीद है. जो शीतकालीन सत्र के लिए 4 नवम्बर 2023 और ग्रीष्मकालीन सत्र के लिए 20 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी.

समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा निजी विद्यालयो के संस्था प्रधानों को नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए उक्त परीक्षा की जानकारी प्रदान करते हुए अधिक से अधिक संख्या में चयन परीक्षा- 2024-25 के लिए के पंजीकरण करने को लेकर निर्देश जारी किए है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें