
Rajasthan News: झुंझुनू जिले के हुकमा की ढाणी, सिंघाना के पास सोमवार दोपहर को बस व स्कॉर्पियो गाड़ी के हादसे का निरीक्षण कर लौट रही कलेक्टर की गाड़ी आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई। गनिमत रही कि हादसे में झुंझुनूं कलेक्टर बाल-बाल बच गईं। हादसे के बाद कलेक्टर दूसरी गाड़ी में सवार होकर झुंझुनू के लिए रवाना हो गईं।

मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर चिन्मयी गोपाल सिंघाना थाना क्षेत्र के थली के पास हुए हादसे के बाद निरीक्षण करने के लिए सिंघाना आई थीं। अस्पताल में भर्ती घायलों की जानकारी जुटाई और हादसे स्थल का मौका मुआयना किया। बाद में करीब तीन बजे कलेक्टर सिंघाना अस्पताल से झुंझुनू के लिए रवाना हुईं।
सिंघाना से दो किलोमीटर दूर हुकमा की ढाणी के पास उनके आगे एक गाड़ी चल रही थी, जिसके ड्राइवर द्वारा गाड़ी को अचानक मोड़ देने से यह हादसा हुआ।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- तखतपुर जनपद में भाजपा का दबदबा : माधवी निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष और राकेश उपाध्यक्ष, विधायक धर्मजीत विपक्ष पर साधा निशाना
- रमजान के पाक महीने में मौलाना ने तोड़ा दम: नमाज के चंद सेकंड बाद थम गई सांसे, जनाजे में उमड़ी भीड़
- MP में कानफोड़ू साउंड सिस्टम पर हाईकोर्ट सख्त: राज्य सरकार से मांगा जवाब, HC ने पूछा- तेज आवाज DJ पर प्रतिबंध लगाने क्या कार्रवाई की ?
- सरकार ने निवेश के नाम पर जनता को दिया धोखा, अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- बिना जांच पड़ताल के फर्जी कम्पनियों से किया एमओयू
- सहकारी शक्कर कारखाना में ठेकेदारों और अधिकारियों की मनमानी, अनियमित भर्ती, वेतन गड़बड़ी और श्रमिक शोषण का आरोप