Rajasthan News: देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच राजस्थान में आज कोरोना के खतरनाक वेरिएंट जेएन-1 के चार नए मरीजों की पुष्टि हुई। बता दें कि यह पुष्टि बीते दिनों राज्य में मिले कोरोना मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग के जरिए हुई है। इन मरीजों में से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना जीएन-1 वेरिएंट के तीन मरीज एक्टिव हैं।

कोरोना के खतरनाक जेएन-1 वेरिएंट के जिन चार मरीजों की पहचान हुई है, वो झुंझुनू,अजमेर, भरतपुर और दौसा से हैं। इसमें से एक दौसा में एक मरीज की पहले ही मौत हो चुकी है। जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में जीनोम सिंक्वेसिंग के बाद इन चारों में JN.1 वेरियंट की पुष्टि हुई है।

राजस्थान में लगातार कोविड के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन मंगलवार तक कोरोना के ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट जेएन.1 का एक भी केस सामने नहीं आया था। मगर बुधवार को कोरोना के ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट जेएन.1 के चार मामले सामने आने और एक मरीज की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

इससे पहले प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों के तीन नए मामले सामने आए थे। ऐसे में अब तक प्रदेश में 28 एक्टिव संक्रमित है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें