Rajasthan News: जोखिमपूर्ण घटना जोधपुर AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत डिंपल की है, जिसने अपने ब्वॉयफ्रेंड से वीडियो कॉल करते हुए आत्महत्या कर ली। डिंपल की शादी हो चुकी थी और वह अपने पति से अलग रह रही थी। घटना महादेव नगर बासनी में एक किराए के मकान में हुई, जहां डिंपल अकेली रहती थी। वह गुजरात की मूल निवासी थी और जोधपुर AIIMS में दो साल से काम कर रही थी। पुलिस मामले की गहरी जांच कर रही है।

बासनी थाना अधिकारी नितिन दवे के अनुसार, डिंपल के पिता राजू भाई ने पुलिस में तहरीर दी, जिसमें बताया गया कि डिंपल जोधपुर AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत थी और महादेव नगर बासनी में किराए के मकान में रहती थी। 30 मार्च को शाम करीब 3 बजे उनकी साली ने फोन करके सूचना दी कि डिंपल के साथ कोई दुर्घटना घटित हो गई है। इसके बाद पिता और रिश्तेदार जोधपुर पहुंचे।
सहेली ने दी जानकारी
राजू भाई ने रिपोर्ट में बताया कि डिंपल के कमरे में रहने वाली सहेली ने बताया कि जब उसे जानकारी मिली कि डिंपल ने फांसी लगाई है, तो उसने तुरंत फांसी का फंदा हटाया और डिंपल को एम्स हॉस्पिटल लाया, जहां सीपीआर देने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक डिंपल की मृत्यु हो चुकी थी।
ब्वॉयफ्रेंड से वीडियो कॉल के दौरान उठाया कदम
पुलिस के अनुसार, डिंपल जिस समय आत्महत्या कर रही थी, उस समय वह अपने ब्वॉयफ्रेंड यश शाखला से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। यश ने ही डिंपल की सहेलियों को फोन करके यह जानकारी दी कि डिंपल को चेक करने के लिए आओ। सहेलियों ने रूम में जाकर देखा और डिंपल को फांसी पर लटका हुआ पाया।
शादी और पारिवारिक समस्याएं
डिंपल के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी चार साल पहले हुई थी और वह लगभग डेढ़ साल तक अपने ससुराल में रही। इसके बाद वह ससुराल नहीं गई। डिंपल का पति जेनीस बोरवाल है, जो पालनपुरात का निवासी है।
पढ़ें ये खबरें
- दहेज का दंश : महिला की मौत के बाद ससुराल के तीन सदस्य गिरफ्तार, मृतिका पर दबाव बनाने और यातनाएं देने का आरोप
- कटनी में काले हिरण की मौत: कुत्तों ने 3 बकरियों समेत अन्य पालतू जानवरों को बनाया शिकार, तीन दिन पहले मादा काले हिरण की हो चुकी है मौत
- सरपंच पति की दबंगई: राशन कार्ड बनवाने के नाम पर मांगे 1000 रुपये, कहा- पैसे खर्च करके चुनाव जीता हूं, अब फ्री में साइन नहीं करूंगा, VIDEO वायरल
- CG News : दुकान में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- मैहर में मचा बवाल: हत्या के आरोपी के घर पर लगाई आग, आगजनी से गांव में फैला तनाव