जोधपुर। Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों के तहत एयर कॉनकोर्स निर्माण कार्य के चलते जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन एक ट्रिप के लिए रद्द की जा रही है। ट्रेन 23 नवंबर रविवार को जोधपुर और 24 नवंबर सोमवार को भोपाल से नहीं चलेगी। साथ ही विभिन्न रेल मंडलों पर कराए जा रहे तकनीकी कार्यों की वजह से रविवार को कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जहां पालनपुर-अहमदाबाद रेलखंड के जगुदन रेलवे स्टेशन पर ब्लॉक के कारण गाड़ी संया 20485 जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस जोधपुर से अपने निर्धारित समय सुबह 11.50 बजे से दो घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संया 14821 जोधपुर साबरमती एक्सप्रेस रविवार को जोधपुर व गाड़ी संया 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस सोमवार को साबरमती से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12323 हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रविवार 23 नवंबर को हावड़ा से प्रस्थान करेगी, वह रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-डेगाना के परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी तथा मार्ग के नारनौल, नीमकाथाना, रींगस व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
रानीखेत एक्सप्रेस का मार्ग बदला
जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास के उपरोक्त कार्य के कारण गाड़ी संया 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस रविवार 23 नवंबर को भी फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के परिवर्तित मार्ग से चलेगी और मार्ग के रींगस, नीमकाथाना, नारनौल व रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी तरह चुरू-सादुलपुर रेल मार्ग पर तकनीकी कार्य के चलते गाड़ी संया 14891-92 जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस पहले से ही चुरू से हिसार स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द है।
जोधपुर-मऊ स्पेशल ट्रेन आज
जोधपुर-मऊ स्पेशल एक्सप्रेस का ट्रिप रविवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगा। घोषित 10 ट्रिप में से यह नौंवा ट्रिप होगा। मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जोधपुर-मऊ गाड़ी संया 04823 जोधपुर स्टेशन से रविवार 23 नवंबर की शाम 5.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 11.20 बजे मऊ पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संया 04824 मऊ-जोधपुर एक्सप्रेस मंगलवार 25 नवंबर सुबह 4 बजे मऊ से प्रस्थान कर दूसरे दिनसुबह 8.55 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- फिर भड़का धर्मांतरण विवाद: महिला का शव दफनाने को लेकर हुआ हंगामा, प्रशासन ने दी दखल, गांव में पुलिस बल तैनात
- CG News : जमीन दिखाकर लाखों की धोखाधड़ी, पीड़ितों से एसपी से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
- Bihar Elections 2025: जदयू या बीजेपी किसके पास होगा विधानसभा अध्यक्ष का पद? भाजपा को चुकानी पड़ सकती है गृह विभाग की कीमत
- Rajasthan News: टूर्स एण्ड ट्रैवल्स संचालक को घर बुलाया, 4200 डॉलर छीने
- बारबाटी स्टेडियम में बड़ा बदलाव: IND-SA T20 से पहले हटाई गई 2,500 सीटें, सुरक्षा सख्त

