Rajasthan News: भारत-पाक युद्ध विराम के बाद जोधपुर में हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन कुछ सिरफिरे अब भी शांति में खलल डालने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में पुलिस को ईमेल और फोन कॉल के माध्यम से जोधपुर शहर को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

महिला ने ईमेल से दी धमकी
10 मई को जोधपुर पुलिस कमिश्नर की आधिकारिक ईमेल आईडी पर बम धमाकों की चेतावनी वाला मेल प्राप्त हुआ। जांच में पता चला कि यह मेल एक मानसिक रूप से परेशान महिला ने भेजा था, जो अवसाद (डिप्रेशन) से ग्रसित है और पारिवारिक समस्याओं से जूझ रही थी। महिला को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
युवक ने फोन कॉल से फैलाई दहशत
11 मई की रात करीब 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक फोन कॉल प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक ने जोधपुर को बम से उड़ाने की धमकी दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रेलवे, जीआरपी और पाली पुलिस की मदद से यूपी निवासी श्याम यादव को देर रात गिरफ्तार कर लिया। युवक मानसिक रूप से सामान्य है और उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
दोनों मामलों में पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह और पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज के निर्देश पर टीमें गठित की गईं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निशांत भारद्वाज की निगरानी में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और कानून के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
आमजन से पुलिस की अपील
इन घटनाओं के बाद पुलिस कमिश्नरेट ने आम जनता से अपील की है कि अफवाह फैलाने से बचें और टेलीफोन, सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से कोई भी भ्रामक या झूठी जानकारी साझा न करें। ऐसा करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- पढ़े लिखे शातिर चोर गिरोह का खुलासा: टेलीकॉम इंजीनियर ने नौकरी छोड़ बनाया चोर गैंग, मोबाइल टावरों से चुराते थे बेस बैंड, 50 लाख का सामान बरामद
- सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस खड़े ट्रेलर से जा टकराई, 16 यात्री घायल, 11 की हालत गंभीर…
- पुल शिलान्यास कार्यक्रम में विवाद: BJP विधायक के आने से पहले कांग्रेस ब्लॉक प्रमुख ने कर दिया भूमि पूजन, MLA ने अफसरों को लगाई फटकार
- ‘दुल्हन फर्जी शादी फर्जी’, फिर भी दूल्हे को मिली धमकी, जाने क्या है पूरा षडयंत्र
- CG News: EOW ने सौम्या के PA जयचंद के खिलाफ 1000 पन्नों का चालान किया पेश, 7-8 करोड़ वसूली का दावा


