Rajasthan News: भारत और पाकिस्तान के बीच आधिकारिक रूप से युद्धविराम की घोषणा के बाद सीमावर्ती इलाकों में शांति की उम्मीद जगी है। हालांकि, प्रशासनिक सतर्कता अभी भी पूरी तरह बरकरार है। जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आमजन से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सीजफायर का उल्लंघन हुआ, तो तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट लागू किया जाएगा।

कलेक्टर अग्रवाल ने कहा, युद्धविराम भले ही घोषित हो गया हो, लेकिन नागरिकों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। जो भी सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं, उनका सख्ती से पालन आवश्यक है। रात के समय रोशनी सीमित रखें और गैरज़रूरी आवाजाही से बचें।
जोधपुर एयर स्ट्राइक की सूचना पर किया गया था रेड अलर्ट
शनिवार सुबह जैसे ही प्रशासन को जोधपुर में एयर स्ट्राइक की सूचना मिली, तुरंत रेड अलर्ट जारी कर बाजारों को बंद करवा दिया गया। कलेक्टर ने बताया कि इससे पहले दो दिनों तक रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट लागू रहा था। सीजफायर की घोषणा के बावजूद एहतियातन शनिवार रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट रखा गया।
सुरक्षा विभाग ने दी राहत, लेकिन सतर्कता बरकरार
हालांकि, नागरिक सुरक्षा विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि वर्तमान में किसी भी तरह का नया ब्लैकआउट लागू नहीं किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
जोधपुर हमेशा टारगेट पर रहा है
कलेक्टर ने यह भी कहा कि जोधपुर पश्चिमी सीमा का सबसे बड़ा और रणनीतिक रूप से अहम शहर है, जो हमेशा पाकिस्तान की नजर में रहा है। ऐसे में आम नागरिकों की सजगता प्रशासन की तैयारियों को मजबूती दे सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘सिर शर्म से झुक गया…’, तालिबान के नेताओं का भारत में स्वागत देख जावेद अख्तर का चढ़ा पारा
- SGPC का प्रतिनिधिमंडल पटियाला जेल में राजोआणा से मिला, सजा पर फैसले की मांग तेज
- CM रेखा गुप्ता ने की छोटे उद्यमियों के लिए बिना सिक्योरिटी 10 करोड़ तक लोन योजना की घोषणा
- हेलीकॉप्टर से हांक कर पकड़े जाएंगे काले हिरण व नीलगाय: MP आएगी अफ़्रीकी विशेषज्ञों की टीम, 15 अक्टूबर से अभियान की शुरुआत
- दीपावली का बड़ा तोहफाः योगी सरकार ने 14.82 लाख कर्मचारियों को देगी बोनस, हर कर्मचारी को मिलेंगे इतने पैसे