Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले में बजरी तस्करों के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीसीपी राजर्षि राज वर्मा के नेतृत्व में लूणी क्षेत्र की 25 पंचायतों में एक साथ दबिश दी गई। इस अभियान में एडीसीपी, विभिन्न एसीपी, थाना अधिकारी और भारी पुलिस बल शामिल रहा। कार्रवाई का उद्देश्य लूणी इलाके में फैले बजरी माफिया के नेटवर्क को ध्वस्त करना है।

कांस्टेबल की हत्या के बाद तेज हुआ पुलिसिया एक्शन
यह सख्त कार्रवाई उस दर्दनाक घटना के बाद शुरू की गई है, जिसमें कुछ दिन पहले बजरी तस्करों ने डंपर चढ़ाकर कांस्टेबल सुनील खिलेरी की जान ले ली थी। बुधवार शाम उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस घटना ने पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया और इसके बाद से ही बजरी माफियाओं के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू कर दिया गया।
संपत्ति जब्ती और गिरफ्तारियों से माफिया में हड़कंप
पुलिस अब सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं, बल्कि तस्करों की संपत्ति फ्रीज करने की कार्रवाई भी कर रही है। पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और बजरी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इस अभियान से बजरी माफियाओं में भारी हड़कंप मच गया है।
हेड कांस्टेबल को कुचलने की कोशिश, चार आरोपी नामजद
बुधवार को ही लूणी क्षेत्र के माता का थान इलाके में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब गश्त कर रहे हेड कांस्टेबल प्रतापराम को कुचलने की कोशिश की गई। मुख्य आरोपी राहुल कछवाहा ने न सिर्फ जान से मारने की धमकी दी, बल्कि उसके साथ मौजूद कांस्टेबल पर हमला भी किया। आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस का संकल्प: बजरी माफिया का पूरी तरह सफाया
राजस्थान में अवैध बजरी खनन वर्षों से एक गंभीर समस्या रहा है, लेकिन अब जोधपुर पुलिस ने इसे जड़ से खत्म करने की ठान ली है। लूणी क्षेत्र में चल रहा यह बड़ा ऑपरेशन इस बात का संकेत है कि अब बजरी माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- सीएम मान और केजरीवाल ने शहीद ऊधम सिंह को सुनाम में भेंट किए श्रद्धा सुमन, बोले – यह हमारा फर्ज
- सरकारी स्कूलों में डर के साए में पढ़ रहे बच्चे: स्कूल के छत में गिट्टी की जगह निकल रहे ईंट के टुकड़े, मरम्मत के नाम पर फूंक दिए लाखों रुपए
- भारतीय युवा कांग्रेस ने नियुक्त किए नए मीडिया पदाधिकारी: तुषार गुहा बने छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश मीडिया अध्यक्ष
- Rajasthan News: 7 बच्चों की मौत के बाद जागी राजस्थान सरकार, 18 जर्जर स्कूलों को तोड़ा जाएगा, 53 आंगनवाड़ियों को शिफ्ट करने का आदेश
- महिला पर इस्लाम कबूलने का दबाव, जवान बेटी का निकाह और बेटे का खतना कराने पर उतारू था आरोपी, पुलिस के हत्थे चढ़ा नईम