Rajasthan News: ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को एक साथ देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इसमें राजस्थान का जोधपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इसके हैरिटेज लुक को बरकरार रखते हुए नए भवन का निर्माण किया जाएगा।

जोधपुर रेलवे स्टेशन का नया भवन एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा। करीब 138 साल पुराने भवन को नए सिरे से बनाकर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने जानकारी दी कि रेलवे स्टेशन का संपूर्ण पुनर्विकास का कार्य चार से 5 चरणों में पूरा किया जाना है।

पुनर्विकास कार्य 3 वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नए बनने वाले भवन का हैरिटेज लुक यथावत रहेगा। भवन को आधुनिक सभी सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। मुख्य स्टेशन भवन में आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग गेट होंगे। मल्टी लेवल कार पार्किंग, सुरक्षा जांच एरिया, अलग से कान्कोर्स एरिया रहेगा।

16 एस्केलेटर और 32 लिफ्ट लगेंगे

नए स्टेशन में 16 नए एस्केलेटर और 32 नई लिफ्ट लगाई जाएंगी। स्टेशन पर मौजूद दोनों फुटओवर ब्रिज को स्काई वॉक से जोड़ा जाएगा। नए स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान प्लाजा, एग्जीक्यूटिव लाउंज, कॉनकोर्स एरिया, लिफ्ट एवं एस्केलेटर, फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल, कैफेटेरिया, प्ले एरिया, ग्रीन बिल्डिंग, बैगेज स्कैनर, कोच इंडिकेशन बोर्ड तथा दिव्यांग अनुकूल सुविधाओं सहित आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें