Rajasthan News: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को मिली जान से मारने की धमकी पर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कड़ा रुख अपनाते हुए बयान दिया है। जोधपुर प्रवास के दौरान उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले अपराधी को ट्रेस किया जा रहा है, और पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार करेगी।

‘कानून अपना काम करेगा’- जोगाराम पटेल
मीडिया से बातचीत में पटेल ने कहा कि यदि अपराधी ने किसी गहरी साजिश के तहत यह धमकी दी है, तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी पहले जेल से धमकी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने तुरंत अपराधी को पकड़ लिया था।
राजस्थान दिवस पर बोले मंत्री- ‘परंपराओं को बनाए रख रही सरकार’
मंत्री जोगाराम पटेल ने राजस्थान दिवस को चैत्र नवरात्र में मनाने के फैसले पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इतिहासकारों के अनुसार, राजस्थान की स्थापना चैत्र नवरात्र में हुई थी, इसलिए राज्य सरकार ने इस परंपरा को पुनः जीवंत करने का निर्णय लिया है।
राजस्थान दिवस समारोह का राज्यभर में आयोजन
- सरकार का पहला कार्यक्रम बाड़मेर से शुरू हुआ, जो महिलाओं को समर्पित था।
- दूसरा कार्यक्रम बीकानेर में हुआ, जो किसानों के लिए केंद्रित था।
- तीसरा कार्यक्रम भरतपुर में हो रहा है, जहां अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को कैसे प्राथमिकता मिले, इस पर मंथन किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने यह भी बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट को हाल ही में चार नए न्यायाधीश मिले हैं, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही और तीन न्यायाधीशों की नियुक्ति होने की संभावना है, जिससे राज्य की न्याय व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।
पढ़ें ये खबरें
- Mexico Plane Crash Video: मेक्सिको में बड़ा विमान हादसा, बिल्डिंग से टकराया प्राइवेट जैट, 7 लोगों की मौत
- मध्यप्रदेश में शीतलहर का कहर: घने कोहरे से लिपटा प्रदेश, 22 जिलों में अलर्ट, ट्रेनें घंटों लेट
- आज होगी नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक, नौकरी और कौशल विकास पर बड़े फैसलों की उम्मीद
- CG Weather Update: तापमान में वृद्धि से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत, 3 दिन तक बड़े बदलाव की संभावना नहीं
- कोहरा बना काल: यमुना एक्सप्रेस-वे पर 7 बसें और 3 कारें भिड़ी, 4 लोगों की जलकर मौत


