Rajasthan News: उदयपुर. गत दिनों चिकित्सा विभाग, उदयपुर में पुनः संयुक्त निदेशक (जेडी) पद पर लगाए गए डॉ. जुल्फिकार अहमद काजी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की राजसमंद इकाई ने 1 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हाथों गिरफ्तार किया है.
ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी राजसमंद को परिवादी ने शिकायत दी कि सोनोग्राफी मशीन को सील नहीं करने, सोनोग्राफी रजिस्टर लौटाने और आगे परेशान नहीं करने की एवज में डा. काजी 1 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है. इस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में शिकायत का सत्यापन किया गया.
पुलिस निरीक्षक मंशाराम एवं टीम ने उदयपुर मेंट्रेप कार्रवाई कर आरोपी को परिवादी से 1 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेतेरंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी की टीम आरोपी के आवास एवं ठिकानों पर सर्च कार्रवाई कर रही है.
उल्लेखनीय है कि डा. काजी का 7 अगस्त को ही जारी एक आदेश से उदयपुर में समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, जोन-उदयपुर 1 के पद पर पुनः पदस्थापन हुआ था. गत फरवरी में डॉ काजी को एपीओ कर उनके स्थान पर डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा को संयुक्त निदेशक पद पर लगाया गया था. पूर्व में आरोपी 15 अगस्त को राज्य स्तर पर श्रेष्ठ सेवाओं के लिए सम्मानित हो चुका है.
ये खबरें भी पढ़ें
- Curd in Winter: क्या ठंड के मौसम में दही का सेवन किया जा सकता है? जवाब जाने यहाँ…
- इतिहास के पन्नों में समा रहीं कोलकाता की ऑइकोनिक पीली टैक्सियां, जानिए क्या है वजह…
- खुलेगी गठबंधन की गांठ! UP में शिंकजा कसने की तैयारी में पंजा, सपा पर कम हुआ भरोसा, विरोधियों को टक्कर देने कांग्रेस अपनाएगी अब ये रणनीति…
- TRAI New Rule : 1 दिसंबर से फोन पर नहीं आएंगे OTP ! Jio-Airtel-VI-BSNL यूजर्स जान लें ये नया नियम
- IPL 2025: कभी बोलती थी तूती, इस बार अनसोल्ड रह गए ये 4 दिग्गज, नंबर 2 वाले के फैंस सबसे ज्यादा दुखी