
Rajasthan News: दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 21 पर हुए एक हादसे में भरतपुर एसीजेएम का परिवार बाल-बाल बच गया। हालांकि हादसे में भरतपुर एसीजेएम के दो बच्चे और कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें उपचार के लिए बालाजी थाना पुलिस ने हादसे के बाद सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को परिजन भरतपुर ले गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार लोग जयपुर से भरतपुर जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार एनएच 21 के ब्रह्मबाद मोड़ के समीप कंचन ढाबे के सामने आगे चल रहे एक ट्रेलर के आगे कोई अज्ञात जानवर आ गया। इसे बचाने ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ऐसे में ट्रेलर से बचने के प्रयास में पीछे चल रही कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बालाजी थाना पुलिस के डीओ दीपक चौधरी के अनुसार कार में ड्राइवर सहित भरतपुर एसीजेएम कानाराम की पत्नी और दो बच्चे सवार थे। जिन्हें कार चालक कांताराम पुत्र विजयपाल निवासी महाराजसर, भरतपुर कार से जयपुर से भरतपुर जा लेकर का रहा था। ब्रह्मबाद मोड़ के पास कार हादसे का शिकार हो गई।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सुप्रीम कोर्ट ने 40 साल बाद सुनाया फैसला; रेप साबित करने के लिए प्राइवेट पार्ट पर चोट जरूरी नहीं
- Champions Trophy 2025: भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी तो राहुल गांधी ने अपने बधाई संदेश में कुछ ऐसा लिख दिया, जिसकी हर तरफ हो रही चर्चा, आप भी पढ़े
- खून से सड़क हुई लाल : ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आया युवक, मौके पर तोड़ा दम
- CG Morning News: विधानसभा बजट सत्र का 10वां दिन आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा… सीएम साय छत्तीसगढ़ एनर्जी इन्वेस्टर समिट में होंगे शामिल… आयुर्वेदिक कॉलेज में स्वर्णप्राशन और बाल रक्षा किट का किया जाएगा वितरण…पढ़े और भी खबरें…
- MP Weather Update: सूरज की गर्मी लगी चुभने, पारा पहुंचा 35 के पार, जानें कैसा है मौसम का हाल