Rajasthan News: दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 21 पर हुए एक हादसे में भरतपुर एसीजेएम का परिवार बाल-बाल बच गया। हालांकि हादसे में भरतपुर एसीजेएम के दो बच्चे और कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।

Accident

उन्हें उपचार के लिए बालाजी थाना पुलिस ने हादसे के बाद सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को परिजन भरतपुर ले गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार लोग जयपुर से भरतपुर जा रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार एनएच 21 के ब्रह्मबाद मोड़ के समीप कंचन ढाबे के सामने आगे चल रहे एक ट्रेलर के आगे कोई अज्ञात जानवर आ गया। इसे बचाने ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ऐसे में ट्रेलर से बचने के प्रयास में पीछे चल रही कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बालाजी थाना पुलिस के डीओ दीपक चौधरी के अनुसार कार में ड्राइवर सहित भरतपुर एसीजेएम कानाराम की पत्नी और दो बच्चे सवार थे। जिन्हें कार चालक कांताराम पुत्र विजयपाल निवासी महाराजसर, भरतपुर कार से जयपुर से भरतपुर जा लेकर का रहा था। ब्रह्मबाद मोड़ के पास कार हादसे का शिकार हो गई।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें