Rajasthan News: खेतडी. सिहोड ग्राम पंचायत की ढाणी खातियाला में मंगलवार दोपहर जोहड़ी में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। दोनों सगी बहन हैं। पुलिस ने दोनों के शव को खेतड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

ग्रामीणों ने बताया परमानंद गुर्जर की बेटी नीतू कुमारी (10 ) और सपना (7) ढाणी स्थित जोहड़ी में अपनी भैंस को लेने गईं थी। वहां एक बहन का पैर फिसलने से वह जोहड़ी में गिर गई। दूसरी ने उसे बचाने की कोशिश की जिससे वह भी जोहड़ी में गिर गई। डूबने से दोनों बहनों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मेहाड़ा पुलिस अस्पताल पहुंची। दोनों बहनों के शव को राजकीय अजीत अस्पताल खेतड़ी की मोर्चरी में रखवाया गया है।

ग्रामीण हवा सिंह गुर्जर, राधेश्याम शर्मा, मनजीत गुर्जर, ओम प्रकाश, प्रकाश चंद्र, सूबेदार मदनलाल व रामनिवास ने बताया कि दोपहर में लगभग साढ़े बारह बजे पैर फिसलने से एक बालिका जोहड़ में गिर गई तो दूसरी बहन ने उसे बचाने की कोशिश की। इस दौरान वह भी जोहड़ में गिर गई। ग्रामीणों ने दोनों बालिकाओं को जोहड़ से निकाल कर राजकीय अजीत अस्पताल खेतड़ी लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थाना अधिकारी मेहाडा किरण सिंह यादव ने बताया कि मृतक बालिकाओं के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया। दोनों बालिकाओं के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

पांच भाई बहनों में दोनों थी मंझली

परिजन ने बताया कि परमानंद गुर्जर के चार पुत्रियां और एक पुत्र है। इसमें मृतक नीतू कुमारी व सपना मंझली है। इनसे एक बहन बड़ी है व एक बहन छोटी है। नीतू कुमारी कक्षा 6 में तथा सपना दूसरी कक्षा में पढ़ती थी। पिता परमानंद गुर्जर खेती का कार्य करते हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें