Rajasthan News: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश एजी मसीह को राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्त करने की सिफारिश की है।
इसी के साथ ही पूर्व में ट्रांस्फर मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश टी राजा को तत्काल राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश पद का कार्य ग्रहण करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व में जस्टिस टी राजा का तबादला राजस्थान हाईकोर्ट में किया था। मगर जस्टिस राजा ने कॉलेजियम को तबादला आदेश पर पुनर्विचार करने की अपील की थी।

बता दें कि जस्टिस मसीह का जन्म 12 मार्च 1963 को पंजाब में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की थी। 1987 में उन्होंने अपनी वकालत शुरू की थी। इसके बाद उन्हें सरकार ने अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त कर दिया। 10 जुलाई 2008 को उन्हें पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। इसके बाद 14 जनवरी 2011 को जस्टिस मसीह को इस पद पर स्थाई कर दिया था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RDF को लेकर पंजाब के Governor Purohit का CM मान को पत्र का जवाब, पढ़े क्या लिखा…
- सिंचाई विभाग केसेवानिवृत्ति चार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला
- The Family Man को लेकर आया बड़ा अपडेट, मेकर्स ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर लिखा …
- ऑनलाइन रिश्वत में रुपये लेने पर फंसे ट्रैफिककर्मी
- जालंधर कैंट स्टेशन renovation , 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक ट्रेनें प्रभावित