Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है। जस्टिस के.आर. श्रीराम ने सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट के 43वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार संभाला। इससे पहले वे मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे। वहीं, वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एम.एम. श्रीवास्तव का ट्रांसफर मद्रास हाईकोर्ट कर दिया गया है।

कानून मंत्रालय ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद पांच हाईकोर्ट्स में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की। राजस्थान हाईकोर्ट का नाम भी इनमें शामिल था।
कौन हैं जस्टिस के.आर. श्रीराम?
जस्टिस श्रीराम का जन्म 28 सितंबर 1963 को मुंबई में हुआ,
न्यायिक सफर:
- 21 जून 2013 को बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश बने
- 2 मार्च 2016 को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त हुए
- 21 सितंबर 2023 को मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए
- 27 सितंबर 2023 को पदभार ग्रहण किया
- अब राजस्थान हाईकोर्ट में 43वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में तैनात
जस्टिस श्रीराम ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एडमिरल्टी मामलों से जुड़ी कोर कमेटी-I में भी कार्य किया है। उन्हें गोल्फ खेलने का शौक है और वे समाज सेवा से भी लंबे समय तक जुड़े रहे हैं।
सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ाव
जस्टिस श्रीराम ने ‘धर्मिष्ठा मित्रन’ नामक एक NGO में वर्षों तक उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया, जो अंतिम संस्कार और श्राद्ध कर्म जैसी सेवाओं से जुड़ा है। वे समाज में संवेदनशील मामलों में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।
जस्टिस एम.एम. श्रीवास्तव का ट्रांसफर मद्रास हाईकोर्ट
वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे जस्टिस एम.एम. श्रीवास्तव का ट्रांसफर मद्रास हाईकोर्ट कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इसका प्रस्ताव पहले ही भेज दिया था, जिसे अब राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है।
जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा की राजस्थान में वापसी
जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा की राजस्थान हाईकोर्ट में वापसी हुई है। उन्हें 2016 में वकील कोटे से राजस्थान हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। इसके बाद वे पटना हाईकोर्ट (2022) और फिर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (2023) भेजे गए। अब तीन साल बाद वे फिर से राजस्थान लौट आए हैं। वे 26 सितंबर 2026 को रिटायर होंगे।
पढ़ें ये खबरें
- दो महिलाओं को बेचने के आरोप से गांव में बढ़ा तनाव, फिर एक ने वीडियो कॉल कर बदली तस्वीर, कहा- अपनी मर्जी से आई, इधर दूसरी की तलाश जारी
- डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीन दिवसीय हड़ताल का किया ऐलान, स्टाइपेंड रिवीजन और हॉस्टल सुविधाओं की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन
- अश्लील डांस मामले में जांच पूरी, कलेक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट, एसडीएम पर नियमों की अनदेखी का आरोप, इधर डांसर गिरफ्तार
- उज्जैन में श्री महाकाल महोत्सव का भव्य आयोजन: CM डॉ. मोहन ने महाकालेश्वर मंदिर के नए वेबसाइट का किया शुभारंभ, शंकर महादेवन के भजनों ने श्रद्धालुओं का मोहा मन
- संगम की दिव्य धारा में 85 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने किया अभिनंदन, कहा- ये दृश्य सनातन पुनर्जागरण का जीवंत उद्घोष

