Rajasthan News: जोधपुर. राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत एक कबाड़ी गोदाम में गत दिनों 19 कट्टों में करीब एक हजार किलो तांबा चुराने के मामले में पुलिस ने तीन कालबेलिया युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों उदयपुर रहते हैं। पुलिस उन्हें उदयपुर से पकड़कर लाई.
जय इंटरप्राइजेज नाम से मयंक नाहटा का गोदाम है. उन्हें 16 सितंबर की सुबह 9 बजे गोदाम पहुंचने पर तांबे के 19 कट्टों में रखा 945 किलोग्राम तांबा गायब मिला. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर वारदात का पता चला। चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से रैकी करने के बाद चोरी की गोदाम में सुरक्षा के लिए लगे श्वान को बेहोश करने नशीली मिठाई भी खरीदी.


जब श्वान ने मिठाई नहीं खाई तो चोरों ने अपनी योजना बदल दी. गोदाम के पीछे जाकर 15 फीट ऊंची दीवार पर चढक़र 10 फीट लंबी जाली को ग्राइंडर की मदद से काटा था। सीसीटीवी फुटेज में दुकान से मिठाई खरीदते हुए चोर और उसके बाद गोदाम में चोरी करते हुए स्पॉट हुए थे.
पुलिस ने मामले में कालबेलिया युवक उदयपुर के सपना भिंडर निवासी जगदीश पुत्र रोशनलाल कालबेलिया, रावतपुरा के गणेश पुत्र शंकर कालबेलिया एवं बासंडा उदयपुर के लक्ष्मण पुत्र धन्ना कालबेलिया को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया. पुलिस ने अनुसार आरोपी यहां पर स्थानीय झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं. आरोपियों ने चोरी का तांबा अपने डेरों पर छुपाने के साथ कुछ माल अन्य कबाड़ी को बेच दिया था. चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी की भी पहचान की जा रही है. काफी माल आरोपियों से बरामद कर लिया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Garlic Price In Raipur: प्याज के बाद अब लहसुन ने भी कर ली रुलाने की पूरी तैयारी, 250 रुपये किलो के पार हुआ रेट…
- Odisha Weather Update : प्रदेश में बारिश खत्म होते ही बढ़ी ठंड, कई जगह अलाव जलाते दिखे लोग
- MP का ‘किंग’ कौन ? 19 साल बाद पहली बार CM के लिए आएंगे पर्यवेक्षक, 2003 से अब तक तीसरी बार बनी ये स्थिति
- Kitchen Hack : क्या आपसे भी नहीं बनती खट्टी कढ़ी? तो ये हैक आएंगे काम, बनेगी एकदम स्वादिष्ट कढ़ी …
- बारिश ने खोली मुख्यमंत्री जतन योजना की पोल, करोड़ों खर्च करने के बाद भी स्कूल भवनों में हो रहा सीपेज…