Rajasthan News: कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मनरेगा में किए गए बदलाव और कथित ‘बीवी जी राम जी योजना’ को लेकर भाजपा पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई भी नेता इस योजना के दस्तावेजों में कहीं भी भीतर राम का नाम लिखा हुआ दिखा दे, तो वे उसे एक लाख रुपए का इनाम देंगे।

खाचरियावास ने दावा किया कि योजना के कागजों में राम का नाम कहीं नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के न दिल में राम हैं और न ही दस्तावेजों में, उन्हें सिर्फ वोट के लिए राम का नाम चाहिए। उन्होंने इसे दिखावा और राजनीतिक नाटक बताया।
आज गांधी हटे हैं, कल नोटों से भी हटाएंगे
पूर्व मंत्री ने कहा कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाया गया है और आने वाले समय में करेंसी नोटों से भी हटाया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि राम के नाम पर देश को गुमराह किया जा रहा है और रोजगार गारंटी कानून को कमजोर करने की तैयारी है, जिसका कांग्रेस विरोध करेगी।
महेश जोशी मामले में भी सरकार पर सवाल
पूर्व मंत्री महेश जोशी के खिलाफ पीएमएलए के तहत अभियोजन स्वीकृति दिए जाने को लेकर भी खाचरियावास ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई की मंशा पर सवाल उठने चाहिए। उन्होंने चेताया कि प्रदेश में हालात बिगड़ सकते हैं और जयपुर में गंदे पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है।
पढ़ें ये खबरें
- IND vs NZ 1st ODI: ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस विस्फोटक विकेटकीपर को बुलाया, देखते रह गए ईशान किशन
- मनोरंजन के नाम पर परोसी अश्लीलता, संचालकों के खिलाफ एफआईआर, चांस मारने वाले पुलिसकर्मी लाइन अटैच, फिर डांस का मजा लेने वाले एसडीएम पर मेहरबानी क्यों?
- आदमी है या जल्लाद? पत्नी और बुआ पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, बुरी तरह झुलसीं
- ‘मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना…’, प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइट नोट में लिखा- मुझे मेरा कान्हा मिल गया
- भारत सरकार के दबाव में Elon Musk के X ने लिया बड़ा फैसला: हटाए गए 600 अकाउंट, 3500 पोस्ट ब्लॉक

