Rajasthan News: खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह के राजस्थान में छिपे होने के इनपुट मिले हैं। जिसके बाद से ही राजस्थान पुलिस भी अलर्ट हो चली है। सेंट्रल एजेंसियों के साथ राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है।
बता दें कि प्रदेश के सीमावर्ती 5 जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर में यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि जब तक यह ऑपरेशन पूरा नहीं हो जाता इसे सीक्रेट ही रखा जाएगा।
अमृतपाल 18 मार्च से फरार चल रहा है। 27 दिनों से पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है। आशंका है कि अब वह राजस्थान बॉर्डर होकर पाकिस्तान भागने की फिराक में है। दरअसल खालिस्तानी समर्थक सीमा पार भी मौजूद हैं। राजस्थान के बॉर्डर वाले जिलों में कई संभावित ठिकानों पर राजस्थान पुलिस, एजेंसियों, एटीएस,एसओजी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
वहीं अमृतपाल से जुड़े 100 से अधिक लोग और खालिस्तान समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से पुलिस ने भारी हाथी भारी मात्रा में हथियार, तलवार, गोला, बारूद भी जब्त किए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आशियाने का ख्वाब दिखाकर लाखों की ठगी: ठेकेदार बन रिटायर्ड शिक्षिका को लगाया 10 लाख का चूना, मकान की जगह खाली प्लॉट देख उड़ गए होश
- जाना था जापान पहुंच गए चीन! आप भी इलाज कराने जयारोग्य अस्पताल जा रहे तो थोड़ा ध्यान रखिएगा, कहीं सरकारी की जगह प्राइवेट हॉस्पिटल न पहुंच जाए
- डिप्टी CM विजय सिन्हा ने दी संविधान दिवस की बधाई, तेजस्वी यादव और कांग्रेस को बताया संविधान और आरक्षण विरोधी
- CG News: रेल यात्रियों की फिर बढ़ी मुश्किलें, रेलवे ने रद्द की 2 ट्रेनें, 1 का रूट डायवर्ट
- Supreme Court : SC ने EVM के खिलाफ दायर याचिका की खारिज, पेपर बैलट वोटिंग प्रणाली लागू करने की थी मांग