Rajasthan News: राजस्थान में आज से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की शुरुआत हो रही है। 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलने वाले इस आयोजन में पहली बार प्रदेश मेजबान बन रहा है। देशभर से करीब 5 हजार खिलाड़ी और कुल 7 हजार से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिताएं 7 बड़े शहरों जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर में होंगी जहां 24 अलग-अलग खेलों में मुकाबले होंगे।

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और राजस्थान इस बार केआईयूजी को एक यादगार आयोजन बनाना चाहता है। जयपुर में अधिकतर बड़े इवेंट होंगे।
पहले दिन तीन खेल
- सोमवार, 24 नवंबर को शुरुआत बैडमिंटन, तीरंदाजी और शूटिंग से होगी।
- बैडमिंटन- सवाई मानसिंह स्टेडियम इंडोर हॉल, जयपुर
- तीरंदाजी- जगतपुरा आर्चरी रेंज, जयपुर
- शूटिंग- जगतपुरा शूटिंग रेंज, जयपुर
प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हॉकी, तैराकी, टेनिस, फुटबॉल, तीरंदाजी, शूटिंग, मल्लखम्भ, साइकिलिंग, रग्बी, जूडो, बीच वॉलीबॉल, केनोइंग और कयाकिंग, कबड्डी, भारोत्तोलन, टेबल टेनिस, योगासन, तलवारबाजी, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग और कुश्ती शामिल हैं। खो खो प्रदर्शन मैच के रूप में खेला जाएगा।
कहां क्या और कब
- जयपुर: 24 नवंबर-5 दिसंबर (एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हॉकी, तैराकी, टेनिस, फुटबॉल, तीरंदाजी, शूटिंग, मल्लखम्भ, साइकिलिंग)
- अजमेर: 26-28 नवंबर (रग्बी, खो खो)
- उदयपुर: 25 नवंबर-4 दिसंबर (जूडो, बीच वॉलीबॉल, केनोइंग और कयाकिंग)
- बीकानेर: 25 नवंबर-5 दिसंबर (कबड्डी, भारोत्तोलन)
- जोधपुर: 25 नवंबर-3 दिसंबर (योगासन, टेबल टेनिस)
- कोटा: 25 नवंबर-4 दिसंबर (तलवारबाजी, वॉलीबॉल)
- भरतपुर: 25 नवंबर-5 दिसंबर (कुश्ती, बॉक्सिंग)
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज के. पवन के अनुसार लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब का दल सबसे बड़ा है जिसमें 267 खिलाड़ी शामिल हैं। इसके बाद राजस्थान 235 खिलाड़ी के साथ दूसरे स्थान पर है। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ 231 खिलाड़ियों के साथ तीसरे, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर 224 खिलाड़ियों के साथ चौथे और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी 174 खिलाड़ियों के साथ पांचवें स्थान पर है।
पढ़ें ये खबरें
- सर्दियों में गर्भवती महिलाएं का रखें खास ख्याल, ताकि बच्चा और मां दोनों रहें स्वस्थ
- जबलपुर में भीषण सड़क हादसाः एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर
- मध्य प्रदेश सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा: 2600 रुपए क्विंटल MSP पर होगी गेहूं की खरीदी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान
- राजनाथ ‘सिंह की दहाड़’ से डरा पाकिस्तानः सिंध को लेकर रक्षामंत्री के बयान ने उड़ाई पाक की नींद, उगला भारत के खिलाफ जहर, बोला- ये हिंदुत्व के विस्तारवाद की सोच
- बिहार में पूर्व मंत्री को जान से मारने की मिली धमकी, थाने पहुंचकर पुलिस को दिया आवेदन, जांच में ड्यूटी पुलिस
