Rajasthan News: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का आयोजन इस बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में होगा। पूर्णिमा विश्वविद्यालय और राजस्थान विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करेंगे। फरवरी 2020 में शुरू हुए इस आयोजन का यह पांचवां संस्करण होगा, जिसमें 200 से अधिक विश्वविद्यालयों से 4,000 से ज्यादा अंडर-25 एथलीट हिस्सा लेंगे। इस बहु-खेल आयोजन में कम से कम 20 खेल विषय शामिल होंगे।

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने घोषणा की कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स नवंबर 2025 में राजस्थान में आयोजित होंगे। उन्होंने कहा, “ये खेल अंडर-25 एथलीटों के लिए राष्ट्रीय मंच प्रदान करते हैं, जहां स्काउट्स देश की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं पर नजर रखते हैं।” यह आयोजन मई 2025 में बिहार में हुए अंडर-18 खेलो इंडिया यूथ गेम्स के बाद होगा।
पिछले संस्करण, केआईयूजी 2024, की मेजबानी पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों (असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, नागालैंड और त्रिपुरा) ने की थी, जिसमें चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने टीम चैंपियनशिप जीती। इस 11 दिवसीय आयोजन में 4,500 एथलीटों ने हिस्सा लिया और 770 पदक (240 स्वर्ण, 240 रजत, 290 कांस्य) दांव पर थे। एथलेटिक्स में आठ नए रिकॉर्ड बने, जिनमें से पांच पुरुष एथलीटों ने बनाए।
उत्कल विश्वविद्यालय की तैराक प्रत्याशा रे चार स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य के साथ सबसे सफल महिला एथलीट रहीं।
वहीं, जैन विश्वविद्यालय के जेवियर माइकल डिसूजा ने चार स्वर्ण पदक जीतकर पुरुष वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी 42 पदकों (20 स्वर्ण, 14 रजत, 8 कांस्य) के साथ दूसरे और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर 51 पदकों (12 स्वर्ण, 20 रजत, 19 कांस्य) के साथ तीसरे स्थान पर रही।
मंत्री मांडविया ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर के एथलीट दुनियाभर में बहु-खेल आयोजनों में शानदार प्रदर्शन करते हैं। जयपुर में होने वाले केआईयूजी 2025 में भी एथलीटों से शीर्ष प्रदर्शन की उम्मीद है, जो उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर होगा।
पढ़ें ये खबरें
- चलती मिनी पिकअप में लगी आग, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO
- I Love Mohammed प्रकरण पर बोले जगद्गुरु शंकराचार्य महराज, कहा- अपने ईष्ट से प्रेम करना गलत नहीं, लेकिन उन्माद फैलाना निंदनीय
- MPTM-2025: एमपी ट्रैवल मार्ट में मची धूम, कंपनियां कर सकती हैं 3665 करोड़ से ज्यादा का निवेश, एकता कपूर यहीं बनाएंगी फिल्में, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- हर साल इन्हीं तारीखों पर होगा मार्ट का आयोजन
- SK केयर हॉस्पिटल का कारनामा : लिस्ट में कई डॉक्टरों के नाम पर RMO के भरोसे इलाज, मरीजों का आरोप – आयुष्मान कार्ड से किया इलाज, फिर भी वसूले पैसे
- पश्चिम बंगाल में ओडिया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म : सीएम माझी ने की घटना की निंदा, मुख्यमंत्री ममता से की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग