![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: जयपुर. जयपुर से किडनैप नाबालिग लड़की की ओवर स्पीड पिकअप से हुई टक्कर के बाद मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों किडनैपर्स बाइक और लाश छोड़कर फरार हो गए। लालसोट थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतका के पिता ने कोटखावदा थाने में दोनों लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। एएसआई मदन लाल ने बताया कि रोड एक्सीडेंट में डोबला कोटखावदा निवासी खुशी (14) की मौत हो गई। खुशी के पिता श्रीराम बैरवा ने दो लड़कों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में बताया कि 20 नवम्बर की सुबह करीब नौ बजे बेटी खुशी घर से करीब पांच किमी दूर बकरियां चराने गई थीं। बकरियां चराते समय बाइक सवार दो लड़के उसे जबरन उठा ले गए।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/death_3-sixteen_nine-1024x576.webp)
बाइक पर किडनैप कर ले जाते समय खेतों में काम कर रहे लोगों ने उनको देखा। गांव के लोगों में आपसी बातचीत होने पर नाबालिग बेटी खुशी के किडनैप का पता चला। मृतक खुशी के पिता श्रीराम बैरवा ने बताया कि करीब आधे घंटे बाद उनके पास कॉल आया। निर्झरना दौसा में रोड एक्सीडेंट में खुशी की मौत की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचने पर लालसोट पुलिस मौजूद मिली। पुलिस ने उन्हें बताया कि ओवर स्पीड पिकअप और बाइक की टक्कर होने से खुशी की मौत हुई है। बाइक सवार निर्झरना दौसा निवासी अजय और विकास के मामूली चोट आई। एक्सीडेंट के बाद खुशी की लाश और टूटी बाइक को छोड़कर दोनों वहां से भाग निकले। पुलिस ने पिकअप और बाइक को जब्त कर लाश को हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीवान में मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजाने पर दो समुदायों के बीच भारी बवाल, कई लोग…
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 6 February : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 6 फरवरी महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिशूल अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- 06 February Horoscope : इस राशि के छात्रों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन, जानें आपके लिए क्या है खास …
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार