Rajasthan News: जयपुर. जयपुर से किडनैप नाबालिग लड़की की ओवर स्पीड पिकअप से हुई टक्कर के बाद मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों किडनैपर्स बाइक और लाश छोड़कर फरार हो गए। लालसोट थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतका के पिता ने कोटखावदा थाने में दोनों लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। एएसआई मदन लाल ने बताया कि रोड एक्सीडेंट में डोबला कोटखावदा निवासी खुशी (14) की मौत हो गई। खुशी के पिता श्रीराम बैरवा ने दो लड़कों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में बताया कि 20 नवम्बर की सुबह करीब नौ बजे बेटी खुशी घर से करीब पांच किमी दूर बकरियां चराने गई थीं। बकरियां चराते समय बाइक सवार दो लड़के उसे जबरन उठा ले गए।
बाइक पर किडनैप कर ले जाते समय खेतों में काम कर रहे लोगों ने उनको देखा। गांव के लोगों में आपसी बातचीत होने पर नाबालिग बेटी खुशी के किडनैप का पता चला। मृतक खुशी के पिता श्रीराम बैरवा ने बताया कि करीब आधे घंटे बाद उनके पास कॉल आया। निर्झरना दौसा में रोड एक्सीडेंट में खुशी की मौत की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचने पर लालसोट पुलिस मौजूद मिली। पुलिस ने उन्हें बताया कि ओवर स्पीड पिकअप और बाइक की टक्कर होने से खुशी की मौत हुई है। बाइक सवार निर्झरना दौसा निवासी अजय और विकास के मामूली चोट आई। एक्सीडेंट के बाद खुशी की लाश और टूटी बाइक को छोड़कर दोनों वहां से भाग निकले। पुलिस ने पिकअप और बाइक को जब्त कर लाश को हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- चीन का DeepSeek-V3 AI मॉडल दे सकता है OpenAI की बादशाहत को चुनौती, जाने क्या है इसकी खासियत
- IAS Transfer Breaking: 46 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…
- Khajuraho Light And Show: अमिताभ बच्चन की आवाज में 24 साल पुराना प्रोग्राम आज से नए रूप में, दर्शक 3D प्रोजेक्शन मैपिंग शो को खूब कर रहे पसंद
- ‘कांस्टेबल-कमिश्नर जैसे प्यादे कब तक मोहरा बनेंगे ?’ PCC चीफ ने परिवहन विभाग में फेरबदल पर बोला हमला, कहा- ऊपर तो दो ही व्यक्ति हैं CM और PM
- ब्रशिंग स्कैम: नकली ऑर्डर से लेकर फेक रिव्यू तक, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म्स पर कैसे हो रही है धोखाधड़ी? जानें सबकुछ