Rajasthan News: उदयपुर. सुखेर थाना क्षेत्र में पार्किंग में वाहन खड़ा कर नाश्ता करने गए युवक का चाकू की नोक पर अपहरण और मारपीट कर उसके परिजनों से 50 हजार रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है.
पुलिस के अनुसार रतन सिंह पुत्र रायसिंह राठौड़ निवासी मजाम गोगुन्दा ने रिपोर्ट दी कि आशापुरा पार्किंग में ट्रक खड़ी कर नाश्ता करने के लिए मैन रोड पर आया, तभी एक कार में सवार होकर आए युवकों ने चाकू दिखाकर उसका अपहरण कर लिया. उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. बाद बरवाडा के अन्दर ले जाकर गोदों का गुडा में उतारा, जहां से जंगल में ले जाकर उसके कपडों को उतार दिया. यहां पर आरोपियों के चार साथी पहले से मौजूद थे.
फिर चार और आए, जिन्होंने लकड़ी और लोहे के सरिए से मारा. आरोपियों ने उससे 10 हजार रुपए ले लिए और 50000 हजार की फिरौती मांगी. बाद में उसके मामा को फोन कर नौ हजार रुपए लेने के साथ 20 हजार रुपए 20 मई तक देने की धमकी दी. आरोपियों में करणसिंह, हरिसिंह, प्रकाश निवासी तुला के अलावा पांच अन्य युवक शामिल थे. आरोपियों ने मारपीट कर उसका वीडियो बनाया, फिर उनके कहे अनुसार उसने शब्द बोलने को कहा. आरोपियों ने धमकाया कि थाने में जाएगा तो यह वीडियो वायरल कर चोरी के केस में फंसा देंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RDVV में NSUI का अनोखा प्रदर्शन: कुलपति की आरती उतारने पहुंचे कार्यकर्ता, पूछा- किस हैसियत से कर रहे बैठक
- BREAKING : लखनऊ में HMPV से रिकवर हुई महिला की मौत
- हफ्ते में 90 घंटे काम पर ‘सियासत’, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- नेहरू, अम्बेडकर ने तो 8 घंटे…
- Today’s Top News: छत्तीसगढ़ में EVM से होंगे निकाय चुनाव, शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री लखमा को ED ने किया गिरफ्तार, चिटफंड घोटाला मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान, BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, पंचायती राज अधिनियम में संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Sidharth Malhotra की ये 5 फिल्में हैं सबसे बेस्ट, आपको भी जरूर देखना चाहिए …