![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: जयपुर. आदर्श नगर में शुक्रवार को एक मेडिकल दुकान के बाहर से युवक को मारपीट कर अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया. पूर्व डीजीपी भूपेन्द्र सिंह यादव को उनके परिचित ने घटना की जानकारी दी.
पूर्व डीजीपी यादव की सूचना पर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने नाकाबंदी करवाई और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. सीकर की रानोली थाना पुलिस ने कार में तीन अपहरणकर्ताओं को पकड़ युवक को छुड़ा लिया. सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस रानोली पहुंची और रात को तीनों आरोपियों व युवक को जयपुर लेकर आई.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/04/crime-1024x576.jpg)
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र बिश्नोई ने मीडिया बताया कि मामला प्रेम प्रसंग है. युवक गंगानगर से एक युवती को भगाकर जयपुर ले आया. पता चलने पर युवती के परिजन भी अपने परिचितों के साथ जयपुर आ गए. राजापार्क से युवक और युवती को अलग-अलग गाड़ी में अपने साथ ले गए. युवक को गाड़ी में पटकने से पहले आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की.
रास्ते में गाड़ी बदल ली आदर्श नगर थानाधिकारी कमल नयन ने बताया कि घटना स्थल पर आरोपी जो गाड़ी लेकर आए थे. उस गाड़ी को युवक के अपहरण के बाद रास्ते में बदल लिया. अभी इस मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- BREAKING NEWS: ब्रेड फैक्ट्री में काम करने वाले युवक पर अज्ञात हमलावर ने चलाई गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
- ये तो गजब ही हो गया… सील दुकान से कई दस्तावेज हो गए गायब, FIR दर्ज, आखिर किसने लगाई सेंध?
- अदिति का अंदाज ऐसा भी…यंग हॉर्स चैंपियनशिप इवेंट में अखिलेश यादव की बेटी का दिखा जलवा, मात्र 45 सेकेंड में…
- CRPF जवान ने कैंप में की अंधाधूंध फायरिंग, फिर खुद को भी मारी गोली, घटना में 2 की मौत, 8 घायल
- सकुशल मिला 7 साल का शिवाय, CM डॉ मोहन ने की पुलिस की सराहना, कहा- अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई